सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको शिव सिंह बागान एरिया में एक घर में हुई चोरी, नकदी समेत एक लैपटॉप और कीमती सोने के जेवरात लेकर चम्पत हुए चोर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको शिव सिंह बागान एरिया में एक घर में चोरी हुई है। चोरों ने सुमन कुमार के घर को निशाना बनाया और घर से नकदी, एक लैपटॉप समेत कीमती सोने के जेवरात पार कर दिए हैं। चोरी गए सामान की कीमत ₹100000 के आसपास बताई जा रही है। सुमन कुमार ने घटना की जानकारी सिदगोड़ा थाना पुलिस को दे दी है। सुमन कुमार ने बताया कि गुरुवार को जब वह सुबह उठे तो देखा घर का दरवाजा बंद है। छोटे भाई को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और सामने कमरे में अलमारी खुली थी। सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरों ने एक लैपटॉप, सोने के तीन टॉप्स, आर्टिफिशियल गहने, वीआईपी कंपनी का वैनिटी केस, कपड़ों से भरे दो बैग, गैस सिलेंडर और ₹1300 नकद पार किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment