सिख समाज के लोगों ने विधायक सुखराम उरांव से की मुलाकात, पुनः विधायक बनने पर दिया बधाई

चक्रधरपुर (जय कुमार) : सिख समाज के सदस्य रविवार को बनमालीपुर स्थित विधायक आवास पहुंच कर विधायक सुखराम उरांव से मुलाकात किया। इस मौके पर सिख समाज के प्रबुद्ध लोगों ने चक्रधरपुर विधानसभा से दोबारा विधायक बनने पर शॉल और बुके देकर सम्मान किया और बधाई दिया।

यह भी पढ़ें : कुदादा स्पॉटिंग कल्ब उलीजारी फुटबॉल टूर्नामेंट के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल खेल महासंग्राम प्रतियोगिता का समापन समारोह

Leave a Comment