सिंहभूम चैम्बर में मंगलवार, 19 दिसंबर को वरीय पुलिस अधीक्षक और व्यवसायियों / उद्यमियों के साथ होगी सीधी बातचीत।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

सिंहभूम चैम्बर में मंगलवार, 19 दिसंबर को वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से एवं पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस पदाधिकारियों का व्यवसायियों उद्यमियों के साथ होगी सीधी बातचीत। जिसमें शहर की विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होगी व्यापक चर्चा। 

बता दें सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से. एवं जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ व्यवसायियों एवं उद्यमियों का मंगलवार, दिनांक 19 दिसंबर, 2023 को संध्या  6.30 बजे एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है।  इस दौरान शहर की विधि -व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की जायेगी। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।  

THE NEWS FRAME  

अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि चैम्बर के आग्रह पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने चैम्बर आकर सदस्यों को संबोधित करने की स्वीकृति प्रदान की है।  इस दौरान उनके साथ उनके अधीनस्थ पुलिस अधिकारीगण रेल पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (नगर), ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक (कानून व्यवस्था) सहित सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं शहर के कई थाना प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे।  कार्यक्रम में शहर की विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बाजारों एवं बैंकों में सुरक्षा की चौक-चौबंद व्यवस्था, रात्री कालीन पुलिस गश्ती, प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण एवं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जायेगी तथा सदस्य अपनी बातों को उनके समक्ष रखेंगे।  

सिंहभूम चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, ने चैम्बर में पुलिस प्रशासन के इस दौरे पर सभी सदस्यों से उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Leave a Comment