सिंहभूम चैम्बर में मंगलवार, 19 दिसंबर को जिला पुलिस के साथ व्यापारी – उद्यमियों का सीधा संवाद।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड  

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में 19 दिसंबर को संध्या 6.30 बजे होने वाले परिचर्चा हेतु आमंत्रित वरीय पुलिस पदाधिकारियों के कार्यक्रम हेतु चैम्बर ने अपने सदस्यों एवं शहर के व्यवसायी उद्यमियों से सुझाव मांगे थे।  इसपर व्यवसायी एवं उद्यमी सदस्यों ने अपने सुझाव चैम्बर को भेजे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से शहर की विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था, बाजारों, बैंकों एवं प्रमुख चौक चौराहों पर सुरक्षा संबंधित सुझाव प्राप्त हुये हैं  जिसपर पुलिस पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में चर्चा की जायेगी।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।    

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में  पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से., रेल पुलिस अधीक्षक रिषभ झा, भा.पु.से., पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश कुमार लुनायत, भा.पु.से., पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रिषभ गर्ग, भा.पु.से., सहायक पुलिस पुलिस अधीक्षक (कानून व्यवस्था) सुमीत कुमार अग्रवाल, भा.पु.से., पुलिस उपाधीक्षक (पटमदा) सुमीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (साईबर क्राईम) जयश्री कुजुर, पुलिस उपाधीक्षक (मुसाबनी) चन्द्रशेखर आजाद, पुलिस उपाधीक्षक (हेड क्वार्टर-1) बिरेन्द्र कुमार राम, एसडीपीओ (घाटशिला) कुलदीप टोप्पो, पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर) अनिमेष गुप्ता सहित कई थानों के थाना प्रभारी आमंत्रित हैं।

उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि यह कार्यक्रम शहर के व्यवसायी उद्यमियों के साथ-साथ आम जनता के हित से संबंधित है।  चैम्बर आज व्यवसायी-उद्यमी हित के साथ आम जनता के हित की भी बातें संबंधित मंचों पर प्रमुखता से उठाता है और इसका निराकरण भी सरकार, प्रशासन और कॉर्पोरेट घरानों के द्वारा किया जाता रहा हैं।  यह सीधा संवाद कार्यक्रम भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है।  

अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि यह संवाद कार्यक्रम व्यवसायी, उद्यमियों, के साथ-साथ आम जनता के लिये भी लाभप्रद होगा।  

सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया के अलावा सभी पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, ने चैम्बर में पुलिस प्रशासन के इस कार्यक्रम में चैम्बर सदस्यों के अलावा शहर के विभिन्न व्यवसायिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सदस्यों उपस्थित होने का आग्रह किया है। उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Leave a Comment