सिंहभूम चैम्बर में देश के केन्द्रीय आम बजट-24 का सीधा प्रसारण

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

वित्तीय एवं कर विशेषज्ञ बजट से उद्योग एवं व्यवसाय पर पड़ने वाले असर पर रखेंगे अपनी राय 

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा बृहस्पतिवार, दिनांक 01/02/2024 को पूर्वाह्न 10.45 बजे से चैम्बर भवन में भारत सरकार के ‘यूनियन बजट-2024’ का सीधा प्रसारण का आयोजन किया जायेगा और इस दौरान वित्त एवं कर विशेषज्ञ इस बजट से व्यापार, उद्योग एवं आम आदमी पर पड़ने वाले असर पर चर्चा कर अपनी राय देंगे- यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।  

उपाध्यक्ष, वित्त एवं कराधान अधिवक्ता राजीव अग्रवाल एवं सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर के द्वारा प्रत्येक आम बजट पर इसका सीधा प्रसारण वित्तीय एवं कर विषय के विशेषज्ञों की उपस्थिति में किया जाता रहा है।  इसी कड़ी में इस बार भी इसका आयोजन 1 फरवरी, 2024 को चैम्बर भवन में किया गया है।  जिसमें चैम्बर सदस्यों के अलावा व्यवसायियों, उद्यमी एवं प्रोफेशनल्स को आमंत्रित किया गया है।  जो इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपने व्यवसाय एवं उद्योग पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी हासिल कर इसका लाभ उठा सकें।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अनिल मोदी, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, भरत मकानी, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल रिंगसिया ने चैम्बर सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों से अपील किया है कि वे इस आम बजट के सीधा प्रसारण में चैम्बर भवन में उपस्थित होकर विशेषज्ञों द्वारा दिये गये राय का लाभ उठायें।

Leave a Comment