सिंहभूम चैम्बर में डिजिटल तकनीकि के माध्यम से वर्तमान व्यापारिक परिदृश्य में व्यापार को विकसित करने पर हुई चर्चा एल एंड टी सूफीन के अधिकारियों ने बताये व्यापार बढ़ाने के गुर अब व्यापार को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की जरूरत – विजय आनंद मूनका

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर, 13 फरवरी 2024: सिंहभूम चैम्बर में बीटूबी ई काॅमर्स प्लेटफाॅर्म कंपनी एल एंड टी सुफीन के सहयोग से व्यापारियों उद्यमियों को वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में कैसे पूरे देशभर में सशक्त और प्रभावी ढंग से डिजिटल तकनीक के माध्यम से अपने व्यापार को एक स्थान पर रहकर कर सके, इसके लिये एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें एल एंड टी सुफीन के चीफ काॅमर्शियल अधिकारी विवेक चैहान ने विस्तृत रूप में व्यापारियों और उद्यमियों को जानकारी उपलब्ध कराई।  यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने एल एंड टी के उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुये कहा कि आज इस आॅनलाईन व्यवसायिक प्रतिस्पर्धात्मक समय में व्यवसायी उद्यमियों को आधुनिक तकनीक से व्यवसाय को करने की अति आवश्यकता है अन्यथा वे पिछड़ते चले जायेंगे।  चैम्बर हमेशा से स्थानीय व्यवसायी एवं उद्यमी को आगे रखने के लिये लगातार प्रयासरत है।  उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जमशेदपुर के व्यापारी उद्यमी जमशेदपुर के साथ-साथ पूरे राज्य एवं देश के अनेक स्थानों पर व्यापार करें।  इसी कड़ी में आज परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो सदस्यों के लिये लाभप्रद होगा।

THE NEWS FRAME

इस अवसर एल एंड टी सुफीन के विवेक चैहान ने बताया कि यह बीटूबी औद्योगिक उत्पादों और सेवाओं के लिये एक एकीकृत ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म है जो व्यवसायियों एवं उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिये कार्य कर रही है।  ताकि वे पूरे देश में अपने उत्पादों को डिजिटली आधुनिक तकनीकि के साथ आपूर्ति कर सकें।  उन्होंने बताया कि एक ही मंच पर व्यवसायों को विके्रता और के्रता के लिये बातचीत, बिक्री, डिलीवरी और भुगतान के लिये सबसे अच्छा प्लेटफाॅर्म है।  जिसे विभिन्न श्रेणीयों में पूरे देश के भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर तैयार किया गया है जो काफी सुरक्षात्मक है।  इसमें केवाईसी सत्यापित विक्रेताओं और खरीदारों को स्थान दिया गया है।  इस प्लेटफार्म के माध्यम से इक्कीस हजार से पिन कोड तक डिलीवरी करने की क्षमता रखता है।  इसमें कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे जीएसटी नंबर, पैन नंबर इत्यादि के माध्यम से निबंधन कराया जा सकता है।  

एलएंडटी सुफीन अपने अंतर्गत निबंधित व्यवसायों को सुविधाजनक ब्याज दरों पर बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से पूंजी भी उपलब्ध कराता है। जिसमें ओवरड्राफट, टर्म लोन, इनवाॅयस डिस्काउंट, विके्रता ओर डीलर फायनेसिंग इत्यादि सुविधा उपलब्ध है। इसमें आॅनलाईन लेनदेन करने की पूरी सुरक्षा गारंटी भी है।  इस प्लेटफार्म पर 50 से अधिक श्रेणियों के तीन लाख से अधिक औद्योगिक उत्पादों और सेवाओं का विस्तृत श्रृंखला हैं।  इसके अलावा इस प्लेटफॅार्म से व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को आकर्षक छूट, ईजी कैंसिलेशन, सुरक्षात्मक डिलीवरी, सात दिनों के अंदर वापसी, भुगतान की सुरक्षा है और कोई भी ट्रांजेक्शन शुल्क नहीं है।  इसमें औद्योगिक उत्पादन, बिल्डर्स, कान्टैªक्टर्स, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स, आई.टी., प्लंबिंग, मशीनरी इत्यादि उत्पाद की एक श्रृंखला है।  जिसमें विके्रेता के्रता लेनदेन कर सकते है।  यह पूरी तरह से सुरक्षात्मक प्लेटफार्म है जिसमें व्यवसायी उद्यमी द्वारा संपर्क करने पर कंपनी के अधिकारी जाकर निबंधन की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।

THE NEWS FRAME

उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने उपस्थित अधिकारियों का परिचय कराते हुये विषय प्रवेश किया तथा उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

आज के कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, उमेश खीरवाल, मनोज गोयल, ओमप्रकाश मूनका, नवलकिशोर वर्णवाल, दीपक चेतानी, दीपक अग्रवाल रामुका, रोहित बुधिया, मनमोहन खंडेलवाल, मोहित मूनका, पंकज अगीवाल, संजय शर्मा, मंटू अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल, विष्णु गोयल, लखन मूनका, ओपी ईनानी, सुभाजी सिन्हा, पवन सिंह, निशांत अडेसरा, पवन सिंह, गुरूचरण साहू, सौरभ अग्रवाल, आकाश रोहिला, विक्रम लोधा, भार्गव लोधा, विशाल तिवारी, सुनील वर्मा, अरूण कुमार, श्रीनिवास राव, मनीष गोयल, दिलीप कांवटिया, राजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, भरत अग्रवाल, संजय गोयल, भवानी शंकर दास, नीरज काबरा, सांवरमल अग्रवाल, अभिषेक पारिदा, दिलीप कुमार, एनके अग्रवाल, मनीष चक्रवर्ती, अरूपा मल्लिक, रोहित अग्रवाल, राजेश्वर चैहान, दिलीप गोयल, महेश खीरवाल, मोहित भरतिया, बिरेन्द्र सिंह, राजीव अग्रवाल के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Comment