Connect with us

TNF News

सिंहभूम चैम्बर ने मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया

Published

on

मतदाता

जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की। इसके लिए चैम्बर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे पोस्टर, स्टीकर एवं वोटर सेल्फी स्टैण्ड तैयार किया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, भा.प्र.से., चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया एवं पदाधिकारियों के साथ सदस्यों ने संयुक्त रूप से इस अभियान का शुभारंभ किया।

मतदाता

मतदान के महत्व पर चर्चा

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, भा.प्र.से. ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए ताकि देश को विकास की ओर ले जाने के लिये एवं आम जनमानस की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये एक स्वच्छ, निर्भिक एवं कठोर फैसले लेने वाली सरकार मिल सके।

 

ये भी पढ़ें : बीडीओ से नाराज…पोटका प्रखंड के मुखिया, उपायुक्त से शिकायत!

 

मतदाताओं को जागरूक करने का उद्देश्य

चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैम्बर अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन सदैव करता रहा है। इसी के तहत आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

मतदाता

 

मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम

चैम्बर द्वारा वोटर सेल्फी स्टैण्ड के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्लोगन लिखे पोस्टर और स्टीकर तैयार किए गए हैं। सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करें और अपने मित्रों, आसपास के लोगों और कर्मचारियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

ये भी पढ़ें : पत्रकार: तंगहाली और बदनसीबी की मार झेलता रहा पत्रकार का परिवार।

चैम्बर के सदस्यों की उपस्थिति

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगस

मतदाता

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *