JAMSHEDPUR : सिंहभूम चैम्बर के द्वारा नमो बुक बैंक की स्थापना हेतु अपने सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों के अलावा जमशेदपुर के सभी लोगों से उनके कार्यालय में या घर में रखेे किसी भी तरह की किताबों चाहे वह छात्र-छात्राओं की नर्सरी से कॉलेज तक की किताब, नॉवेल या किसी भी तरह की किताब जो लोगों को अच्छी जानकारियां उपलब्ध कराता हो को चैम्बर कार्यालय में लाकर जमा कर सकते हैं। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि पिछले दिनों माननीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के चैम्बर आगमन पर उन्होंने अपनी बातों को चैम्बर से साझा करते हुये बताया कि उनके द्वारा नमो बुक बैंक की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। इसके लिये देश के सभी राज्यों के लोगों से उनके कार्यालयों एवं घरों में पड़े किताबों का संग्रह किया जा रहा है। इसका उद्देश्य वैसे जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की आवश्यकताओं को पूरा करना है जो पैसे की कमी के कारण किताबों की खरीदारी नहीं कर पाते हैं और अपने पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। तथा अन्य जानकारियां किताबों की कमी के कारण उन्हें उपलब्ध नहीं हो पाता है। उन्हंे इस नमो बुक बैंक के माध्यम से उनके जरूरत की किताबों को उपलब्ध कराया जायेगा। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि रक्षा राज्यमंत्री ने चैम्बर से भी आग्रह किया कि वे नमो बुक बैंक हेतु किताबों का संग्रहण करे।
अध्यक्ष ने कहा कि माननीय रक्षा राज्यमंत्री के आग्रह पर चैम्बर ने अपने सदस्यों, व्यवसायियों, उद्यमियों एवं जमशेदपुर के लोगों से अपील किया है कि वे अपने कार्यालयों, घरों में पड़े ऐसी किताबों जिनका आवश्यकता अब उन्हें या उनके बच्चों को नहीं रह गई है उसे चैम्बर कार्यालय में लाकर जमा कर सकते हैं। चैम्बर इन किताबों का संग्रहण कर नमो बुक बैंक हेतु भेजेगा। यह एक परोपकारी कार्य है जिससे जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की कमी पूरी होगी और उनके लिये एक नया रास्ता खुलेगा।
चैम्बर के सभी पदाधिकारियों उपाध्यक्ष, अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी सदस्यों एवं जमशेदपुर की आम जनता से अपील किया है कि वे अपने कार्यालयों एवं घरों में रखेे इस तरह की किताबों को चैम्बर कार्यालय में लाकर जमा करायें।