सिंहभूम चैम्बर ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर में औद्योगिक विकास हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाओं पर क्षेत्रीय निदेशक का किया ध्यानाकृष्ट।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने आदित्यपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर में औद्योगिक विकास हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की कमी और उसे पूरा करने के लिये  जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन जी का ध्यानाकृष्ट कराया है। तथा श्रीमती वंदना डाडेल, भा.प्र.से, प्रधान सचिव, माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड एवं श्री जितेन्द्र सिंह, भा.प्र.से, उद्योग सचिव, झारखण्ड सरकार को भी इससे अवगत कराया गया है।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि आदित्यपुर-गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर में काफी उद्योग लग चुके हैं और लग रहे हैं।   इसमें कुछ उद्योग विदेशी संयुक्त उपक्रम भी है।  परंतु इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर की जो मुख्य सड़क वह अभी तक बनी नहीं है, इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट भी नहीं लगी है।  यहां पर नाली/डेªन की भी अति आवश्यकता है।  इन मूलभूत सुविधाओं की कमी से  इस क्षेत्र में लग चुके या लग रहे उद्योगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  ऐसी परिस्थितियों मेें और भी जो औद्योगिक घराने अपने नये उद्योग यहां लगाने के इच्छुक हैं उनको भी परेशानी होगी और यह इस क्षेत्र के विकास में बाधक होगा।  इसलिये इन मूलभूत सुविधाओं को शीघ्रताशीघ्र पूरा किया जाय ताकि उद्यमी सुगमता से अपना उद्योग चला सकें और नये उद्योग यहां लग सके।

चैम्बर के पदाधिकारियों अन्य उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, ने भी क्षेत्रीय निदेशक से इसपर शीघ्रातिशीघ्र इस मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिये जल्द से जल्द उचित कदम उठाने का आग्रह क्षेत्रीय निदेशक से किया है।

Leave a Comment