सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री से की मुलाकात

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर, 15 फरवरी 2024 : सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने का किया अनुरोध। 

सिंहभूम चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में झारखण्ड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से रांची में प्रोजेक्ट भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा मुख्यमंत्री बनने की बधाईयां दी।  इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर उनसे विस्तृत चर्चा की।  चर्चा के दौरान धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के निर्माण हेतु मार्ग प्रशस्त करने, कोल्हान के उद्योगों को राज्य के अन्य जिलों के अनुसार समान दर पर बिजली की उपलब्धता, टाटा कमांड एरिया में जमीनों, फ्लैट्स की रजिस्ट्री आरंभ करने, जुगसलाई एवं मानगो में जमीनों की सर्वे, ठेकेदारों का जीएसटी के मद में बकाया रािश का भुगतान इत्यादि के अलावा कोल्हान के विकास के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने चैम्बर प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानापूर्वक सुना और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।  

प्रतिनिधमंडल ने राज्य के मुख्य सचिव एल. खिलांग्ते, भा.प्र.से., मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चैबे, भा.प्र.से., पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, भा.प्र.से., खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के सचिव डा0 अमिताभ कौशल से भी मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के अलावा मानद महासचिव मानव केडिया, सचिव, उद्योग विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment