सिंहभूम चैम्बर के द्वारा आयोजित सीपीएल के लीग मैच रहे रोमांचकारी, 2 टीमें बाहर, 4 पहुंची सेमिफाईनल में

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे मैच देखने, अजमाया बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हाथ, अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया। 

लीग मैच में विजयी टीमों के बीच 18 जनवरी को होगा सेमिफाईनल और फाईनल मैच  दोपहर 2.00 बजे होगा समापन समारोह। 

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा तीन दिवसीय चौथे क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीपीएल) जो दिनांक 16 जनवरी से आर्मरी ग्राउण्ड में खेला जा रहा है। इसमें आज बुधवार, 17 जनवरी को तीन लीग मैच खेले गये जिसकी शुरूआत पूर्वाह्न 8.00 बजे से हुई जिसमें

पहला मैच इंडस्ट्री-11 बनाम टैक्स एंड फायनेंस-11 के बीच खेला गया जिसके परिणाम इस प्रकार रहे 

इंडस्ट्री-11 48 रन/10 विकेट (10.5 ओवर)

टैक्स एंड फायनेंस-11 ने 49 रन/6 विकेट (8.5 ओवर)

उक्त मैच में टैक्स एंड फॅायनेंस-11 ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।  इस मैच में सबसे ज्यादा रन मयंक पांडे ने 22 गेंदों में 24 रन बनाये।

THE NEWS FRAME

दूसरा मैच एक्जिक्यूटिव-11 बनाम पी.एस.टी.-11 के बीच खेला गया जिसके परिणाम इस प्रकार रहे 

एक्जिक्यूटिव-11 68 रन/8 विकेट (12 ओवर)

पी.एस.टी.-11 69 रन/3 विकेट (10 ओवर)

उक्त मैच में पी.एस.टी.-11 ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।  इस मैच में सबसे ज्यादा रन विपिन अग्रवाल ने 34 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया।

तीसरा मैच टैक्स एंड फायनेंस-11 बनाम टेªड-11 के बीच खेला गया जिसके परिणाम इस प्रकार रहे 

टैक्स एंड फायनेंस-11 91 रन/6  विकेट (12 ओवर)

टेªड-11 64 रन/9 विकेट (12 ओवर)

उक्त मैच में टैक्स एंड फायनेंस-11 ने 27 रनों से जीत दर्ज की।  इस मैच में सबसे ज्यादा रन निलय मकानी ने 35 गेंदों में 36 रन बनाये।

लीग मैचों में आगे रहे चार टीमों के बीच बृहस्पतिवार, दिनांक 18 जनवरी को पूर्वाह्न 8.00 बजे से आर्मरी ग्राउण्ड में ही सेमिफाईनल खेला जायेगा। जो इस प्रकार है-

पहला सेमिफाईनल पी.एस.टी.-11 बनाम इंडस्ट्री-11 तथा

दूसरा सेमिफाईनल टैक्स एंड फायनेंस-11 बनाम पीआरडब्ल्यू-11 

THE NEWS FRAME

उपरोक्त दोनों सेमिफाईनल में जो टीमें जीतेंगी उनके बीच फाईनल मुकाबला दोपहर 11.30 बजे से खेला जायेगा।  उनके पश्चात समापन समारोह का आयोजन दोपहर 2.00 बजे से होगा जिसमें अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, भा.पु.से., अपर आयुक्त राज्य कर रतन लाल गुप्ता एवं टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर अविनाश सिंहल होंगे जो अपने हाथों से विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित करेंगे।  चैम्बर के द्वारा आयोजित खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य प्रायोजक के रूप नारायणम कैटरिंग, गणगौर स्वीट्स, ब्राउनबंच, डगआउट, बंजारा, तमाशा, टीईपीएल, समुद्र विलास मंदारमनी एवं मोहित ने अपनी सहभागिता दी है।

आज के मैचों में खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिये मैदान में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल कुमार अग्रवाल, सचिन गढ़वाल, बिमल बाकरेवाल, आनंद चौधरी, समीर मकानी, धवल मकानी, संदीप मुरारका, लखन मूनका, सीए रमाकांत गुप्ता, अश्विनी अग्रवाल, अनंत मोहनका, राजेश रिंगसिया, विमल अग्रवाल, दीपक चेतानी, सौरव संघी सन्नी के अलावा काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Comment