सिंहभूम के युवा कलाकारों ने डीआर सीरीज के बैनर तले नए गीत को किया रिलीज

चाईबासा ( जय कुमार) : DR सीरीज के बैनर तले सिंहभूम के युवा कलाकारों द्वारा एक बहुत ही बेहतरीन गीत को रिलीज कर दिया है जिसमें मुख्य भूमिका में कोल्हान की काफी मशहूर अभिनेत्री दीपिका देवग़म व अभिनेता के रूप में राजू गोप ने रोल निभाया है।

इस गाने मे अपने सुरीले आवाज से गीत को संजोए है गायक राज राउत एवं गुडी बड़ाईक ने, वहीं इस चैनल के हेड दीक्षित राउत ने बताया कि यह गीत को चक्रधरपुर, चाईबासा एवं चर्चित घाटी में से एक भागाबिला घाटी का दृश्य को भी दर्शाया गया है।

Read more : पुआल के ढेर में आग लगने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, प्रशासन ने परिवार को एक-एक लाख दिया मुआवजा

श्री राउत ने बताया कि इस आदिवासी गीत को शूटिंग करने मे लगभग एक सप्ताह लगी एवं गीत बहुत सुन्दर होने को दावा किया है। यह वीडियो एल्बम को यूट्यूब प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है एवं इसे डी आर सीरीज चैनल के माध्यम से लोग देख सकेंगे।

यह हो मुण्डा एल्बम मे कैमरा मेन के रूप में मुकेश दास, निर्देशक भूपेश तांती, मिथिलेश दास, खुश्बू, राजू महाराणा आदि मौजूद रहे।

Youtube Video : 

 

Leave a Comment