सावन 2024: संस्था एकलव्य की टीम ने सावन के पहले रविवार को किया बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार

सावन 2024: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था एकलव्य की टीम ने सावन के हर सोमवार से पहले पड़ने वाले रविवार को दलमा में बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार किया। इसी योजना के तहत इस रविवार, 22 जुलाई को भी श्रृंगार का आयोजन किया गया। हमारी टीम जल्द ही दलमा में किसी एक सोमवार को महाभोग की योजना बनाकर उसका आयोजन करेगी।

इस आयोजन में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक सदस्य कन्हैया प्रसाद, राजेश गुप्ता के साथ सहयोगी टीम के सदस्य प्रकाश प्रसाद, अभिमन्यु दास और राजेश कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : पारंपरिक भारतीय ज्ञान प्रणाली के बैनर तले एक्यूप्रेशर केंद्र, भारतीय बैकल्पिक चिकित्सा परिषद की एक इकाई का उद्घाटन।

Leave a Comment