Connect with us

TNF News

सावन माह की दूसरी सोमवारी को शिवालयों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आये शिवभक्त।

Published

on

THE NEWS FRAME
NH-33 स्थित श्री राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर में शिव पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु

Jamshedpur : सोमवार 25 जुलाई, 2022

आज श्रावण मास की दूसरी सोमवारी है। शिवभक्त शिवालयों में आने लगे हैं। पूजा अर्चना के साथ ही प्रभु के लिए प्रेम और अपनी मनोकामना की सिद्धि के लिए भगवान शिव का श्रृंगार रस करने को कतारबद्ध हैं। बेल-पत्ती, नारियल, फल-फूल , चंदन, हल्दी, घी, दही आदि से भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु शिवलिंग का श्रृंगार करते हैं।

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 25 जुलाई 2022 को श्रावण (पूर्णिमांत) / आषाढ़ (अमंत) माह की कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है।  और ज्योतिष की दृष्टि से द्वादशी तिथि 16 घंटे 17 मिनट 23 सेकेंड तक रहेगी। भगवान भोलेनाथ की पूजा इस घड़ी के अंदर कर लेनी चाहिए। इस समय के बाद दूसरा दिन लग जायेगा।
आपको बता दें कि सुबह समय के 6 बजे से ही शिवभक्त एन एच-33 स्थित श्री राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर में आने लगे हैं। यह मंदिर काफी पुराना है और डिमना चौक से लेकर पारडीह चौक के बीच में दूसरा कोई विशाल हनुमान जी का मंदिर नहीं हैं, जिसमें की भगवान राम और लक्ष्मण जी के साथ ही भगवान भोलेनाथ अपने परिवार के साथ विराजमान है। आसपास के श्रद्धालु इस मंदिर में प्रतिदिन आते हैं और विशेष तिथि के दिन दूर-दराज से भक्तगण पूजा के लिए उपस्थित होते हैं। इस मंदिर से रामनवमी के दिन विशाल जुलूस और झांकी निकाली जाती है जो कि स्वर्णरेखा नदी में जाकर शांत हो जाती है।
NH – 33 के चौड़ीकरण के समय मंदिर का बाहरी हिस्सा तोड़ा जाना था लेकिन बाद में NH – 33 के चौड़ीकरण की माप को कम कर दिया गया जिस वजह से मंदिर का अगला हिस्सा टूटने से बच गया और मन्दिर की सुंदरता बरकरार रहा गई।
यह मंदिर पारडीह और डिमना चौक हाइवे के लगभग मध्य में स्थित है। मंदिर के ठीक विपरीत दिशा में आइलेक्स सिनेमा हॉल और बिग बाजार है, हालांकि बिग बाजार अभी बंद है। मंदिर के नाम पर ही इस जगह का नाम महावीर कॉलोनी रखा गया है। मंदिर में जल की व्यवस्था है, साथ ही साफ सफाई को लेकर मंदिर के संरक्षक सक्रिय रहते है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *