Connect with us

क्राइम

सावधान : साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे हैं।

Published

on

साइबर अपराध के शिकारी हो गए पुलिस के शिकार।

दिल्ली के द्वारका पुलिस के साइबर सेल व बिंदापुर थाना पुलिस की टीम ने झारखंड के जामताड़ा व धनबाद से कथित तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।  इनके पास से कुल 3 मोबाइल फोन, 9 बैंक डेबिट कार्ड, 23 सिम बरामद किए गए  हैं। तीनों अपराधी की पहचान इकबाल, फेनुल व शहाबुद्दीन के रूप में हुई है।

THE NEWS FRAME

जैसा की आपको मालूम है कोरोना के कारण जहाँ एक ओर बेरोजगारी बढ़ी है वहीँ दूसरी ओर अपराध भी बहुत  बढ़ें है।  खासकर साइबर क्राइम से साक्षात्कार लगभग सभी से हुआ है , कुछ अपने विवेक से बच जाते है तो कुछ अविवेक के कारण साइबर अपराधियों के शिकार बन जाते है।  

THE NEWS FRAME

दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस अधिकारी संतोष जी ने बताया कि एक महिला ने 25 दिसंबर 2020 को 10 लाख रुपये के ऑनलाइन फ्राड को लेकर बिंदापुर थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करवाया था।  FIR होते ही पुलिस ने अपनी कार्यवाई में तेजी दिखाई ।

महिला ने बताया की उनका अपना पर्स कहीं खो गया था, पर्स में डेबिट कार्ड व अन्य जरुरी कागजात थे। इस बाबत महिला ने इसकी जानकारी तत्काल बैंक के ग्राहक सेवा विभाग को देना उचित समझा।  उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से सर्च इंजन पर बैंक ग्राहक सेवा विभाग के नंबर को खोजा।  उन्हें एक नंबर प्राप्त हुआ, प्राप्त नंबर पर संपर्क करने पर उन्होंने आश्वासन दिया की उनका कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा,  और एक घंटा बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनका डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है। इस बात से महिला खुश हो गई की अब वह सुरक्षित है, लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही कुछ ही समय बाद उ के मोबाइल पर एक मैसेज और आया, जिसमें लिखा था कि उनके द्वारा जमा कुल राशि दस लाख रुपये की निकासी कर ली गई है। 

उन्होंने निकटतम थाने में जाकर FIR करवाया । जिसके आधार पर पुलिस ने काल डिटेल और बैंक खाते की तकनीकी छानबीन की । प्राप्त जानकारियों के आधार पर पता चला कि आरोपित झारखंड राज्य से संबंधित है । जो कि धनबाद, आसनसोल, जामताड़ा और इसके आसपास के क्षेत्र से हैं।  पुलिस ने छापामारी प्रारंभ की। 19 जनवरी को पुलिस ने तीनों आरोपितों के बारे में पता लगा लिया ।  इसके बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। अपराधियों ने बताया कि इकबाल धनबाद जिले के फकीरडेह गांव का है, फेनुल धनबाद के भंडारीडेह गांव का व शहाबुद्दीन जामताड़ा के काबरी गांव का रहने वाला है। 

THE NEWS FRAME

कुछ ऐसी ही घटना, जमशेदपुर, मानगो, कालिकानगर के रहने वाले शशि शेखर शर्मा जी के साथ जनवरी 2021 में हुआ था। इनके बैंक खाते से कुल 4 लाख 20 हजार की निकासी कर ली गई थी।

मानगो, डिमना रोड के वस्तु विहार के ही रहने वाले एक बैंक मैनेजर के साथ भी यह दुर्घटना जनवरी 2021 में ही हुई। इनके बैंक खाते से भी साढ़े चार लाख रुपयों की निकासी कर ली गई थी। 

इसलिये दोस्तों सतर्क रहें, अपनी बैंक की जानकारी किसी को न दें।  किसी विशेष परिस्थिति होने से सीधे अपने बैंक में जाकर संपर्क करें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *