Connect with us

वर्ल्ड

साल 2582 से धरती पर आया एक भविष्य मानव। उसने बताया 6 जून, 2026 को धरती डूब जाएगी अंधेरे में।

Published

on

 

THE NEWS FRAME

दोस्तों, दुनियां रोचक खबरों से भरी पड़ी है। किसे सच माने और किसे झूठ यह फैसला करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि कोई यह आकर कह दे कि वह भविष्य से आया एक एलियन है और धरती में तबाही होने जा रही है तो यह सब सुनकर जरूर ही आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 

लेकिन घबड़ाये नहीं अभी ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है। 

आज हम बात करने जा रहे हैं साल 2582 से धरती पर आए एक टाइम ट्रेवलर की जिसने यह दावा किया है कि धरती रहस्यमय अंधेरे में जल्द ही डूब जाएगी।

है ना अनोखी खबर। दोस्तों, आपने पहले भी टाइम मशीन, भविष्य मानव, और टाइम ट्रैवल के बारे में जरूर सुना है। उसी क्रम में यह सनसनीखेज खबर भी सामने आई है।

THE NEWS FRAME

खबर के मुताबिक उस टाइम ट्रेवलर ने यह दावा किया है कि वह साल 2582 से आया है और धरती वासियों को आगाह कर रहा है की धरती तीन दिनों के लिए अंधेरे में डूब जाएगी। सबसे अनूठी बात तो यह है कि यह शख्स टिकटॉक यूज करता है। 

लेकिन अपने इस दावे की पुष्टि के लिए उसने अब तक कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया है जिसे सच मान लिया जाए।

इस भविष्य मानव ने अपने दावे की पुष्टि के लिए एक खास वीडियो टिकटॉक पर डाला है। आप जानते हैं कि भारत में टिकटॉक बैंड है। यह वीडियो लंदन से टिकटॉक पर डाला गया है। इस टाइम ट्रेवलर के टिकटॉक अकाउंट @timetraveler2582 पर भारी भीड़ होती है और अब तक इसके 6 लाख 30 हजार फॉलोवर भी हैं।

यही नहीं इस शख्स ने इस तरह की कई वीडियो अपने अकाउंट में अपलोड किए हैं जिसमें वह लोगों को आगाह करता दिख रहा है। एक वीडियो में वह बता रहा है कि 6 जून, 2026 को धरती पर कुछ बड़ा होने वाला है। मानें या नहीं यह वास्‍तव में 6 जून 2026 को होने जा रहा है। इस दिन पृथ्‍वी तीन दिनों के लिए अंधेरे में चली जाएगी।

उसने आगे कहा – उनकी ओर न देखें। आसमान की ओर न देखें, रोशनी प‍िरामिड की ओर से आ रही है। मोमबत्‍ती को छोड़कर किसी और इंसानी प्रकाश का इस्‍तेमाल न करें।

उस शख्स ने लोगों को चेतावनी दी है कि उन्‍हें आने वाले उस दिन के लिए तैयार होना होगा और घर के अंदर ही रहना होगा।

अब ऐसी खबर सुनकर किसी का भी हार्टबीट बढ़ना स्वभाविक ही है। 

वहीं इस वीडियो को देखने के बाद हजारों लोगों ने  अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। कई लोगों की प्रतिकीयाएँ बड़ी अजीब हैं। कुछ लोग इसे सच मानकर पिरामिड से आने वाले प्रकाश और अंधेरे को लेकर अधिक जानने और जवाब पाने के लिए कमेंट कर रहें हैं। वहीं कुछ लोग अंधेरे के बाद क्‍या होगा जानने को उत्सुक हैं। तो कुछ इसे कोरा भ्रम बता रहें हैं।

इनके इन सवालों के जवाब में इस टिकटॉकर (भविष्य मानव) ने केवल इतना ही कहा है कि मैं और ज्‍यादा डिटेल जल्‍द दूंगा। जो आपके सभी संदेह को खत्‍म कर देगा। वहीं एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए कहा – ‘मैं अंधेरे से डरता हूं और मेरे पास मोमबत्‍ती भी नहीं है। क्‍या हम उस समय टीवी और मोबाइल का इस्‍तेमाल कर पाएंगे?’ 

खबर के मुताबिक इससे पहले भी इस शख्स ने भविष्य ओ लेकर कई दावे किये हैं। जो कि झूठे साबित हुए हैं।

मुझे तो यह लगता है कि ये शख्स केवल पॉपुलर बनने के लिए ऐसी खुराफाती बुद्धि का इस्तेमाल कर रहा है। जिसका सत्यता से कोई लेनादेना नहीं है। इस बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके अवश्य बताएं।

पढ़ें खास खबर– 

मृग आसन

कोरोना संकट को बढ़ते देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया हाई लेबल मीटिंग।

NFT से कमाई करें करोड़ो रूपये।

इस माह लगने वाला है वर्ष 2021 का पहला चंद्र ग्रहण।

आ गया 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन।

एक औरत के त्याग और प्रतिशोध की कहानी – महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *