साल 2022 में आ रहा है ह्यूमनॉयड रोबोट। बनाये उसे अपनी निजी जीवन का हिस्सा जो करेगा हर तरफ से आपकी मदद

THE NEWS FRAME

New Invention : रविवार 22 अगस्त, 2021

क्या हो अगर आपके घर या आफिस में आपके जैसे दिखने वाले लोग आपका हर काम करते दिखें और आप बड़े आराम से अपने नरम-नरम बिस्तर पर आराम फरमा रहें हो। यह कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत होने जा रहा है। इस सपने को साकार करने में दुनियाँ के सबसे बड़े रईस एलॉन मस्क ने पूरी मेहनत लगा दी है।

आपको बता दें कि एलॉन मस्क की कार बनाने वाली कम्पनी टेस्ला इस रोबोट को बना रही है और उम्मीद की जा रही है कि यह आने वाले वर्ष 2022 के अंत तक इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया जाए।

एक इवेंट के दौरान एलॉन मस्क ने इसकी घोषणा की और कहा कि ‘टेस्ला एक ह्यूमनॉयड रोबोट बना रही है जो घर में नौकर की तरह काम करेगा। और अगले साल तक इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया जाएगा।’
THE NEWS FRAME

टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने यह साझा करते हुए भी बताया कि टेस्ला की फैक्ट्रियों में ऑटोमैटेड मशीन और बेहतर तरीके से इसे तैयार किया जाएगा। जिसमें कम्प्यूटर की तरह सोचने और समझने की क्षमता होगी। यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की मदद से तैयार एक बेहतर सहयोगी हो सकता है, जो सभी तरह के कामों में सक्षम होगा। 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस डे (AI-Day) के मौके पर इस ह्यूमनॉइड रोबोट ‘टेस्ला बॉट’ को लॉन्च करने की घोषणा की गई। 

यह रोबोट मजदूरों की तरह सभी तरह के छोटे-मोटे काम करने में सक्षम होगा। यह रोबोट ‘ऑप्टिमस’ कोडनेम के तहत बनाया जा रहा है। इस रोबोट में आठ कैमरे वाला ऑटो पायलट ड्राइवर असिस्टेंस का कुछ हिस्सा भी यूज करेगी। साथ ही यह रोबोट फ्रेंडली भी होगा और इंसानों पर हावी नहीं होगा लेकिन मशीन अधिक एडवांस और सोचने समझने की शक्ति के साथ विकसित होने पर क्या प्रभाव डालेगा यह तो वक्त ही बताएगा। क्योंकि उत्पाद खराब भी हो सकते हैं।

THE NEWS FRAME

एलॉन मस्क ने इस बारे में और बताते हुए कहा कि टेस्ला एक प्रकार से मैकैनिकल रोबोट डिजाइन कर रहा है। इस रोबोट के चेहरे की जगह एक स्क्रीन लगा होगा। यह रोबोट 5.8 फीट लंबा, स्लिम और स्मार्ट होगा और इसका वजन 125 पाउंड (लगभग 56.700 किलोग्राम) का होगा।

कैलिफोर्निया के फ्रैमोंट स्थित फैक्ट्री में मस्क ने इस रोबोट को लेकर प्रजेंटेशन दिया है। यह 68 किलो तक वजन उठा सकने में सक्षम है और वहीं 20 किलो वजन लेकर 8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकेगा। इन रोबोट्स को ऐसे टास्क करने के लिए डिजाइन किया जा सकता है जो बोरिंग या खतरनाक या बारबार एक ही टास्क को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। इस रोबोट को टेस्ला बॉट के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

फिलहाल इसकी बाजार में क्या कीमत होगी और यह कबतक बनकर तैयार होगा, वहीं कब कमर्शियल लॉन्च किया जाएगा अभी तक इसकी  आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं कि गई है।

अब देखना यह है कि टेस्ला के रोबोट कब तक आते हैं और दुनियाँ पर क्या प्रभाव डालते हैं?

पढ़ें खास खबर– 

समंदर में देखी गई विलुप्त होती गुलाबी प्रजाति की डॉल्फ़िन

मुहर्रम में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे।

Leave a Comment