सार्वजनिक स्थलों एवं खुले चौक चौराहों, सड़को पर शराब की सेवन पर कड़ाई से कानून सम्वत कार्यवाही के लिए जन सत्याग्रह।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज उपायुक्त महोदय, वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमण्डल पदाधिकारी (धालभूम) को जमशेदपुर में सार्वजनिक स्थलों एवं खुले चौक चौराहों, सड़को पर शराब की सेवन पर कड़ाई से कानून सम्वत कार्यवाही एवं बर्मामाइन्स के ट्यूब कंपनी चौक एवं टेल्को के जेम्को चौक में खुलेआम शराब की सेवन पर पूर्ण पाबंदी लगवाने हेतु मांगपत्र सौपा गया हैं। 

जिसमें लिखा गया है –

महाशय,       

भारतीय समाज में शराब को अत्यंत ही बुरी चीज मानी जाती है और मानी भी गई है पर देश में एवं तमाम राज्यों में या राजस्व की सबसे बड़ी आय की स्रोत का रूप ले चुकी है जो कि आने वाले भविष्य के साथ खिलवाड़ है। महाशय, इस व्यवस्था से देश की आने वाली पीढ़ियों का भविष्य धीरे धीरे अंधकारमय होता जायेगा और यह समाज में कई बुराईयों को जन्म देती जायेगी। जैसे – डकैती, छेड़खानी, लूट-पाट, बलात्कार, इन सब बुराइयों पर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान न जाकर सिर्फ इससे प्राप्त राजस्व की ओर ही जाती है, राजस्व प्राप्त करने का और भी जरिया हो सकता है अगर सरकार और प्रशासन अपने कर्मचारियों पर ईमानदारीपूर्वक कार्य करने को एवं कड़ाई से सभी नियमों को लागू करवा सके तो इससे कई गुना ज्यादा राजस्व की प्राप्ति की जा सकती है।               

हमारी मांगे एवं सुझाव निम्ललिखित हैं:- 

1. जमशेदपुर के सार्वजनिक स्थलों पर एवं खुले चौक चौराहों पर एवं सड़को पर शराब की सेवन पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए।

2. बर्मामाइन्स के ट्यूब कंपनी चौक एवं टेल्को के जेम्को चौक में खुलेआम शराब की सेवन पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए। 

महोदय, आपका प्रशासनिक प्रयास इस शहर की जनता के प्रति एक सकारात्मक इच्छा को दर्शाएगा। 

सधन्यवाद जोहार! 

आपका शुभेच्छु 

मनजीत कुमार मिश्रा

(अध्यक्ष, जन सत्याग्रह)

THE NEWS FRAME

Leave a Comment