चक्रधरपुर (जय कुमार): बंदगांव प्रखंड के सारूगाड़ा में मसीह चौक से दाऊद टोला तक दो किलोमीटर लंबित पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग जोर पकड़ रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय सिंह सामाड ने इस मुद्दे को लेकर पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राज लक्ष्मी को पत्र लिखा है।
श्री सामाड ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य एक वर्ष पूर्व ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया था, लेकिन अब तक यह अधूरा पड़ा है। सड़क अधूरी रहने के कारण सारूगाड़ा के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यह उनके लिए मुख्य मार्ग है।
यह भी पढ़ें : बैधमारा कारगिल पुलिया के पास युवक की हत्या, धारदार हथियार और पत्थर से वार
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार से बार-बार संपर्क करने पर उन्हें केवल आश्वासन मिलता है कि काम जल्द शुरू होगा, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। इस स्थिति को श्री सामाड ने गंभीर चिंता का विषय बताया है।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य को अविलंब पूरा कराया जाए, अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र मुखी, महासचिव भोलेनाथ बोदरा, सूरज कांडेयांग, अखिलेश तांती, प्रकाश महतो सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे। इस मामले की एक प्रतिलिपि चाईबासा के उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी को भी भेजी गई है।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस समस्या का जल्द समाधान करेगा और सड़क निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाएगा।