सामूहिक इफ्तार के आयोजन से सद्भावना बढ़ती है- फ़ज़ल खान

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक 14 अप्रैल को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव फज़ल ख़ान के आवास में इफ़्तार का आयोजन किया गया। फ़ज़ल खान ने सभी लोगों का इफ्तार में शामिल होने के लिए शुक्रिया अदा किया, इस इफ़्तार में सभी धर्म एवं राजनीतिक दल के लोग मौजूद थे। 

दावत ए इफ्तार में मुख्य रूप से विधायक संजीव सरदार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिजय ख़ान, गुलरेज अंसारी, रविन्द्र कुमार झा पश्चिम सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पॉल, डॉक्टर सलीम, खेल विभाग के हसन इमाम मल्लिक, बच्चे ख़ान, झामुमो के वरिष्ठ नेता बबन राय,शाहिद अंसारी, मोहम्मद समद, संस्था इंकलाब के संस्थापक अजमेरी ख़ान, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आसिफ रिज़वान ख़ान आदि मौजूद थे। जमशेदपुर और झारखंड के अमन और चैन के लिए मौलाना अबरार कैसर ने विशेष दुआ की। 

Leave a Comment