सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), डुमरिया में 17 जुलाई (सोमवार) को लगेगा मानसिक दिव्यांगता जांच शिविर

THE NEWS FRAME
फाइल फोटो : उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव 

जमशेदपुर | झारखण्ड

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में मानसिक दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित जा रहा है। शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना से आच्छादित करने का प्रयास है। प्रत्येक शिविर के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

शिविर की  जानकारी जन जन तक पहुंचाने  एवं अधिकाधिक दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने को लेकर वृहद स्तर पर प्रसार प्रसार किया जा रहा, जागरूकता वाहन के माध्यम से ग्राम पंचायतों में घूम घूमकर लोगों से मानसिक रूप से दिव्यांगजनों को शिविर में लाने की अपील की जा रही। 17 जुलाई को डुमरिया प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित किया गया है।

साथ ही स्थानीय भाषाओं संताली, बांग्ला एवं हिंदी में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा ताकि लोग जागरूक होते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment