सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरू में ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रीयों का किया गया वितरण

THE NEWS FRAME

चाईबासा  |  झारखण्ड

टोन्टो थानान्तर्गत घोर नक्सल प्रभावित एवं सुदूर क्षेत्र तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरू गांव में शनिवार को ग्रामीणों तक सरकारी सुविधाओं को पहुॅचाने एवं जिला प्रशासन तथा पुलिस के साथ बेहतर समन्वय एवं सम्पर्क सुदृढ़ करने हेतु चाईबासा पुलिस और सी०आर०पी०एफ० के द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया. उक्त दोनों गॉव सुदूरवत्ती क्षेत्र है, जो घोर नक्सल प्रभावित रहा है और नक्सलियों के द्वारा लगातार आमजनता को परेशान किया जाता रहा है. 

THE NEWS FRAME

चाईबासा पुलिस, सी०आर०पी०एफ०, झारखण्ड जगुआर एवं कोबरा द्वारा संयुक्त अभियान संचालन के उपरांत सुरक्षा बलों ने वहाँ पर ग्रामीणों के आवश्यकतानुसार चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सदर अस्पताल, चाईबासा के चिकित्सीय टीम के द्वारा वहाँ चिकित्सीय शिविर लगाकर विभिन्न परेशानियों एवं बिमारियों से ग्रसित स्थानीय ग्रामीणों का ईलाज किया गया. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में बच्चों से लेकर बुढ़ो को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराई.

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment