सामाजिक संस्था यंग ब्वॉय क्लब के तत्वाधान में बाबा तिलका मांझी का जयंती समारोह रेलवे साउथ सेटलमेंट इंजीनियरिंग कॉलोनी, टाटानगर परिसर में मनाया गया।

THE NEWS FRAME


Jamshedpur : शनिवार 11 फरवरी, 2023

सामाजिक संस्था यंग ब्वॉय क्लब के तत्वाधान में बाबा तिलका मांझी का जयंती समारोह रेलवे साउथ सेटलमेंट इंजीनियरिंग कॉलोनी, टाटानगर परिसर में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुई। उत्तरी सुसनीगडिया पंचायत के मुखिया धर्मदास माडी के नेतृत्व में सर्वप्रथम बाबा तिलका मांझी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित यातायात जुगसलाई थाना प्रभारी संगीता कुमारी, स्वतंत्रता सेनानी परिवार की सदस्य अनामिका सरकार, आजसू के वरीय नेता सपन सिंहदेव, पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, श्वेता जैन, संजय करूवा, मुखिया काजल हांसदा, पूर्व पंसस राजू बेसरा, वार्ड सदस्य राजू पात्रों, टिंकू देवी ने बारी-बारी से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। तत्पश्चात आदिवासी परंपरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

THE NEWS FRAME


इस दौरान मुख्य अतिथि के पद से यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी बाबा तिलका मांझी का देश को आजाद कराने में उनकी अहम भूमिका एवं अंग्रेजों द्वारा फांसी पर चढ़ा देना के बारे में विस्तृत रूप से बताई।

वहीं पूर्व पार्षद किशोर यादव ने बाबा तिलका मांझी के अधुरे सपनों को पूरा करने की बात कही है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने उनकी प्रतिमा स्थापित करने की बात कही है।

इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों का कार्यक्रम सफल बनाने में काफी योगदान रहा है।

Leave a Comment