सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज बर्मामाइन्स में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती मनाई गयी।

 THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का लगाओ जमशेदपुर से भी बहुत अधिक थी उनकी सभा जमशेदपुर के बारी मैदान में भी हुई थी जिस सभा में उनपर जन लेवा हमला भी हुआ था पर उसके बाद भी उनका विचार देश को आजाद करने का नहीं बदला बल्कि और बढ़ गया।

उनका एक नारा जो देश के नोजवानो को बहुत ही प्रेरित की कि “तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा” देश कि आजादी में इनका बहुत कि महत्पूर्ण योगदान था। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद थे- मनजीत कुमार मिश्रा, आनंद लोहार, अनिल सिंह, संतोष कुमार, रवि कुमार अदि उपस्थित थे।

Leave a Comment