सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा सामाजिक समस्याओं को लेकर उपायुक्त महोदय को सौंपा ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज उपायुक्त महोदय और जमशेदपुर अक्षेस पदाधिकारी को जमशेदपुर, बर्मामाइन्स के NML चौक पर एवं केरला पब्लिक स्कूल के पास यात्री सेड एवं शौचालय (पुरुष एवं महिला यूरिन उत्सर्जन केंद्र) और बर्मामाइन्स के टाटा नगर फाउंड्री बस्ती में लगभग 500 मीटर रोड, बस्ती के गली में लगभग 400 मीटर छोटे नाली के निर्माण करवाने को लेकर मांग पत्र शौपा गया है। जिसमें उन्होंने लिखा : 

झारखण्ड के जमशेदपुर जैसे विकसित शहर के हर चौक-चौराहों में यात्री सेड का ना होना एवं कई चौक-चौराहो में शौचालय (पुरुष एवं महिला यूरिन उत्सर्जन केंद्र) की सुविधा का ना होना एक अभिशाप के समान ही हैं। कृपया इस शहर के जिन चौक-चौराहों में शौचालय (पुरुष एवं महिला यूरिन उत्सर्जन केंद्र) की सुविधा नहीं है उनसभी जगहों पर निर्माण किया जाये और इसकी साफ-सफाई के लिए भी महीने में कम से कम दो बार उचित व्यवस्था का इन्तजाम किया जाये।

महोदय अतः हमारी मांगे निम्नलिखित है : –

1. जमशेदपुर, बर्मामाइन्स के टाटा नगर फाउंड्री बस्ती में लगभग 500 मीटर रोड, बस्ती के गली में लगभग 400 मीटर छोटे नाली का निर्माण करवाने के कष्ट करें। 

2. जमशेदपुर, बर्मामाइन्स NML चौक पर यात्री सेड एवं शौचालय (पुरुष एवं महिला यूरिन उत्सर्जन) की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। 

3. जमशेदपुर, बर्मामाइन्स के केरला पब्लिक स्कूल के पास यात्री सेड एवं शौचालय (पुरुष एवं महिला यूरिन उत्सर्जन) की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह यह मांग करती है कि इन समाश्यायों का यथाशीघ्र समाधान करने का कष्ट करे।

Leave a Comment