सामाजिक वानिकी के तहत वनपाल का पद सृजन करें सरकार : जगत माझी

विधायक जगत माझी ने सामाजिक वानिकी से संबंधित योजना संचालन एवं वनपाल का पद सृजन का मामला विस में उठाया

मनोहरपुर ( जय कुमार): विधायक जगत माझी ने बजट सत्र के दौरान मंगलवार को विधानसभा में तारांकित पश्न के माध्यम से सरकार से सामाजिक वानिकी से संबंधित योजना संचालन एवं वनपाल का पद सृजन का मामला विस में उठाया। विधायक ने सरकार से जानना चाहा कि क्या यह बात सही है कि जनजातीय बहुल पश्चिमी सिंहभूम जिला में सामाजिक वानिकी से संबंधित योजना संचालित नहीं है।

जिसके जवाब में सरकार ने कहा कि सामाजिक वानिकी प्रमण्डल, चाईबासा द्वारा जनजातीय बहुल पश्चिमी सिंहभूम जिला में चालू वित्तीय वर्ष-2024-25 में 200 हेक्टेयर वनभूमि पर 2,66,600 पौधे, 305 हेक्टेयर गैर-वनभूमि पर 5,08,130 पौधे, पथ तट/संस्थानों पर वृक्षारोपण के तहत 8,000 पौधे तथा 5 कि०मी० नटी तट वृक्षारोपण योजना के तहत 15,000 पौधे, कुल-7,97,730 पौधों का रोपण कार्य सम्पन्न किया गया, जिसके द्वारा ग्रामीणों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया गया।

विधायक ने जानना चाहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत वन ग्रामों की संख्या अधिकाधिक होने के बावजूद वनपाल का पद सृजन अब तक नहीं किए जाने के कारण सारंडा, कोल्हान, पोड़ाहाट वन प्रमण्डल में सामाजिक वानिकी के तहत वनग्रामवासियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने जवाब में कहा मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनुवा प्रखण्ड अन्तर्गत हाड़ीमारा, एदेलबेड़ा में 50 हेक्टेयर तथा बाईजोड़ा में 25 हेक्टेयर गैर वनभूमि पर वृक्षारोपण कार्य किया गया। जिसके द्वारा ग्रामीणों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ।

यद्यपि प्रमण्डल में वनपाल का पद रिक्त है, परन्तु योजनाओं का कार्यान्वयन सुचारू रूप से संपादित किये जाने का प्रयास किया जाता है, जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही वनपाल के पद पर नियुक्ति हेतु नियमावली के गठन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन होने की जानकारी दी।

Leave a Comment