साकेत, बिहार से पूर्व सैनिक की माँ हुई गायब, सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार।

गुमशुदा : बुधवार 24 नवंबर, 2021 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, देवघर के वीआईपी चौक स्थित शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत श्री हरेन्दू कुमार शर्मा की माताजी दिनांक 23 नवंबर को दोपहर लगभग 3 बजे से अपने निवास स्थल, साकेत विहार, बरमसिया, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निकट से लापता हैं। हरेन्दु कुमार शर्मा जो अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य हैं और वर्तमान में देवघर के यूनियन बैंक में कार्यरत हैं। ज्ञात हो कि 2014 में भारतीय नौसेना से सेवा-निवृत्ति के पश्चात  बैंक में अपनी सेवा दे रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक उनकी मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है। माता जी का नाम रामदेई देवी है जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष, हाईट – 5″1′, रंग – गोरा और भोजपुरी में बात करती हैं।

THE NEWS FRAME

उनके सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर आप दिए गए पते अथवा मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं –

पता : पति – श्री बंशीधर शर्मा, बरमसिया, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निकट, साकेत, बिहार।

मोबाइल नंबर – 7479707777, 9661422728

सूचना देने वाले बंधु को उचित इनाम प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment