साकची में हुई चोरी की दो घटनाएं। घर से लोहे की पाइप तो बाजार से बाइक हुआ गायब।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

साकची स्टेटमाइल रोडके क्वार्टर नंबर H6/111 में नईम हुसैन केघर पर हुई चोरी। नईम ने गैरेज बनाने के लिए खरीदा था लोहे का एंगल, जिसे चोरों ने चुरालिया था। दोदिन बाद फिर चोरों ने लोहे के एंगल को चुराने की करी कोशिश। लेकिन उनमें से एक नाबालिक चोर पकडा गया। जिसकी सूचना देने और नाबालिक चोर को सुपुर्द करने नईम साकची थाना पहुंचे।

वहीं दूसरी चोरी, साकची संजय मार्किट से हुई, बाइक चोरी की है।

मस्जिद के इमाम साहब, मोहसिन रजा की बाइक हुई, संजय मार्किट से चोरी। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने, साकची थाने में जाकर की। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज में, जानकारी मिली है कि, चोर बाइक लेकर बागेजमशेद तक दिखा है। उसके बाद अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

वीडियो : 

Leave a Comment