साकची बाजार की समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द युद्धस्तर पर शुरू करेंगे अभियान. डेंगू, मलेरिया सहित अन्य घाटक बीमारीयों के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मार्केट में एंटी लार्वा व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए. – आकाश शाह

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

“साकची बाजार की समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द युद्धस्तर पर शुरू करेंगे अभियान. डेंगू, मलेरिया सहित अन्य घाटक बीमारीयों के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मार्केट में एंटी लार्वा व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए. साकची संजय मार्केट के प्रवेश द्वार पर लगे बैरिकेडिंग को खुलवाने के जिला प्रशासन को करेंगे पत्राचार. – आकाश शाह (व्यवसायिक प्रतिनिधी) जमशेदपुर पूर्वी 

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के व्यवसायिक प्रतिनिधी आकाश शाह ने साकची बाजार के दुकानदारों से मिलकर बाजार  समस्याओं की जानकारी हासिल की. दुकानदारों ने साकची संजय मार्केट में प्रवेश द्वार पर लगे बैरिकेडिंग को खुलवाने की मांग की. श्री शाह ने प्रेस वक्तव्य जारी कर प्रशासन, जेएनएसी व टिएसयुआइएल ( पूर्व में जुसको) का ध्यान आकृष्ट कराया. श्री शाह ने कहा की साकची बाजार अंतर्गत विभिन्न जन- समस्याओं :  सड़क, नाली, बिजली, शौचालय, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई सहित अन्य के निराकरण की दिशा में जल्द अभियान प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए आगामी दिनों में जल्द बाजार क्षेत्र में भ्रमण किया जाएगा और दुकानदारों से मिलकर संवाद स्थापित किया जाएगा. जमशेदपुर में विकराल रूप धारण कर चुके डेंगू, मलेरिया के रोकथाम के लिए प्रशासन मार्केट के अंदर फॉगिंग कराये , ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का छिड़काव कराये. दुकानदार भी दुकाने के आगे बंधे तिरपाल पर पानी ना जमा होने दे.

THE NEWS FRAME

श्री शाह ने बताया की साकची बाजार अंतर्गत सैरात की दुकानो को पक्का बनाने, दुकानों की मरम्मत कर आधुनिक बनाने की अनुमती मिले इसके लिए जिला प्रशासन से संवाद स्थापित कर प्रयास किया जाएगा. पूर्व में अथक प्रयास से जमशेदपुर के व्यापारियों के सहयोग से सैरात बाजार की किराया किराया वृद्धि पर रोक लगी थी. सैरात बाजार का सौंदर्यीकरण कर विकसीत करने की दिशा में जिला प्रशासन से वार्ता किया जाएगा. संजय मार्केट के प्रवेश द्वार पर प्रशासन द्वारा की गई बैरिकेडिंग को खुलवाने के लिए जिला प्रशासन से अपील की जाएगी.

बाजार अंतर्गत सभी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने की दिशा में जेएनएसी और टिएसयुआइएल (पूर्व में जुसको) से वार्ता किया जाएगा. बाजार अंतर्गत जितने भी शौचालय है सभी की स्थिति अत्यंत खराब है, शौचालय की रखरखाव और मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी. बाजार के विभिन्न सड़को की मरम्मत और नियमित साफ-सफाई जेएनएसी के अधिकारीयों को अनुशंसा किया जाएगा.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment