साकची बसंत सिनेमा के सामने पार्किग स्टैंड में सब्जी दुकानदारों से पिछले एक वर्ष से हो रही अवैध वसुली पर लगी रोक। प्रशासन अब शीघ्र दोषियों पर कारवाई कर न्याय व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। – सुबोध श्रीवास्तव

THE NEWS FRAME
  भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव

जमशेदपुर : बुधवार 19 जनवरी, 2022

विधायक सरयू राय के प्रयास से साकची बसंत सिनेमा के सामने पार्किग स्टैंड में सब्जी दुकानदारों से पिछले एक वर्ष से हो रही अवैध वसुली पर रोक लगी है। प्रशासन अब शीघ्र दोषियों पर कारवाई कर न्याय व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। 

भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया की जमशेदपुर के यशस्वी विधायक सरयू राय ने गरीब सब्जी दुकानदारों से साकची बसंत सिनेमा के सामने पार्किग स्टैंड में हो रहे अवैध वसुली पर अंकुश लगाने का कार्य किया है। गरीब किसान भाई – बहनों में श्री राय की इस कारवाई से हर्ष और संतोष का माहौल है। सभी सब्जी दुकानदार अब निश्चिंत होकर बिना डरे अपना व्यवसाय कर रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा की पार्किग के नाम पर शहर के विभिन्न स्थानों पर ठेला, खोमचा, रेहड़ी पटड़ी वाले और सब्जी विक्रेताओं से हो रही लूट को भाजमो के कार्यकर्ता रोकने के लिए मुहिम चलाएंगे और जो भी इस तरह के गोरख धंधे में संलिप्त हैं उनका भंडाफोड कर जनता के सामने बेनकाब करेंगे। 

जिला प्रशासन को इस वसुली कांड से संबंधित सभी दस्तावेज और साक्ष्य सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशासन को साकची सब्जी मंडी के वसुली कांड के संलिप्त अपराधिक तत्वों पर कारवाई कर न्याय व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।

Leave a Comment