Connect with us

TNF News

साकची फुटपाथ दुकानदारों से प्रतिदिन अवैध वसूली की जा रही थी। मौके पर पहुंचे विधायक सरयू राय, एक रंगदार पकड़ाया, भेज गया थाने। देखें वीडियो।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 17 जनवरी, 2022


पिछले कई महीनों से साकची फुटपाथ दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही है। जिसपर जिला प्रशासन भी मौन थी। वहीं शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण में पहुँचे 
विधायक श्री सरयू राय।


बता दें कि आज सुबह साकची बसंत सिनेमा के पास पार्किंग में सब्ज़ी बेचनेवाले सैकड़ों दुकानदारों से रोज़ाना रंगदारी वसूलने की शिकायत पर पूर्वी जमशेदपुर के विधायक श्री सरयू राय ने घटनास्थल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि शिकायत सही मिली थी। वसूलने वाले रंगदार उन्हें देखते ही भाग गये लेकिन एक पकड़ा गया। उसे साक्ची थाना को सौंप दिया गया। दुकानदारों ने इसमें पार्किंग के ठेकेदार की संलिप्तता बताया।

THE NEWS FRAME


श्री सरयू राय ने कहा – ‘हमे दो-तीन दिन से शिकायत मिल रही है कि साकची बसंत सिनेमा हॉल के सामने वाले पार्किंग में पटमदा एवं अन्य जगह से जो किसान और छोटे व्यपारी आते है, उनसे रोज ये लोग पैसा वसूलते है। एक टोकरी का बीस-तीस रुपये। वहीं एक महिला ने बताया की आज उससे दो सौ वसूली की गई। जानकारी मिलने पर आज सुबह सात बजे पहुँचा और देखा कि वसूली हो रही है, एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक। मुझे लगता है की 200-250 से कम दूकान दार नहीं होगे। इतनी वसूली में रोज कम से कम 50000 रुपये की नाजायज वसूली की जा रही है। हमने थाना को ख़बर किया, थाना का कहना है कि हमसे कोई शिकायत नही करता है। हमने कहा कि आप सोच लीजिए कि आपकी क्या विशवसनीयता है कि आपसे कोई शिकायत नही करता है थाना वाले ने एक को पकड़ कर ले गया। सब कहते है कि जो ठिकेदार का आदमी है पार्किंग वाला, वहीं वसूलता है। रंगदार कहता है कि ठेका है हमारा और सब को पैसा देना होगा और जो नही देता है उसकी सब्जी ये लोग उलट देता है, फेंक देता है। यह शिकायत सही पायी गयी और उसमें से एक आदमी को पकडा गया जिसे सकची थाना ले जाया गया है। मैने NC के स्पेशल अफसर को, सबको बता दिया है कि कोई दुकानदार थाना नहीं जायेगा, अगर बुलाना है तो हमको बुलाओ मैने देखा है। इनकी तरफ से मैं रहूँगा और सब को कहा है कि कल से कोई पैसा नही देगा कोई रंगदारी माँगता है तो हमको ख़बर करो।’


वहीं किसान एवं अन्य दुकानदारों का कहना है कि कही भी दुकान लगाते है तो पैसा देना पड़ता है। अगर पैसा नही देगे तो गाली देता है। जिला कार्यायल के अधिकारी ने उन्हें यह आशवासन दिया कि अब कोई कुछ करे तो आप लोग सीधे जिला कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाइये। शिकायत दर्ज करने के लिए नं० है- 9031396133 और 9263574350 पर सम्पर्क करें। अगर कोई पैसा मंगता है तो तुरंत फोन करिये तुरंत कारवाई होगी।

THE NEWS FRAME


एक अन्य दुकानदार ने कहा कि पैसा नहीं देने पर समान फेंक देता है, गाली देता है। किलो, 10 किलो सामान लेकर आते हैं 100 से 150 रुपया कमाने के लिए 70 रुपया वसूली में चला जाता है। नहीं देने पर गाली देते हैं और समान फेंकने की धमकी देते हैं और जो सब्जी खरीदने वाले ग्राहक आते हैं, बाइक से तो उनसे भी 10 – 20 रुपया लेते हैं और परेशान करते हैं।


जिला कार्यालय अधिकारी के द्वारा पूछे जाने पर किसानों का कहना है कि वसूली करने वाले का नाम नहीं जानते पर चेहरा पहचानते हैं।

देखें वीडियो- 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *