Connect with us

क्राइम

साकची गोलचक्कर के पास मानगो के दंपतियों के साथ 40000 रुपये का एटीएम फ्रॉड

Published

on

साकची गोलचक्कर के पास मानगो के दंपतियों के साथ 40000 रुपये का एटीएम फ्रॉड

साकची, जमशेदपुर: साकची गोलचक्कर के पास मानगो में रहने वाले दो दंपतियों के साथ 40000 रुपये का एटीएम फ्रॉड हो गया। घटना तब हुई जब वे दिल्ली दरबार के विपरीत दिशा में स्थित Central Bank of India के एटीएम में पैसे निकालने गए थे।

पहले उन्होंने 1000 रुपये की निकासी की, जिसके बाद उनका Bank of Baroda का एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी कार्ड नहीं निकला, तो उन्होंने एटीएम के गेट पर लगे एक सादे कागज पर दिए गए नंबर पर कॉल किया और अपनी परेशानी बताई। फोन पर व्यक्ति ने उन्हें बताया कि गोलचक्कर के पास कुछ पुलिस वाले होंगे, उन्हें बुला लाएं। सीधे-साधे दंपति अपना एटीएम कार्ड वहीं छोड़कर पुलिस को बुलाने चले गए।

यह भी पढ़ें :  JBKSS अध्यक्ष जयराम महतो ने HC से मांगी अग्रिम जमानत।

इसी बीच, अचानक उनके मोबाइल पर खाते से पैसे कटने के संदेश आने लगे। देखते ही देखते उनके खाते से लगभग 40000 रुपये निकल गए। परेशान होकर दंपतियों ने साकची थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती दल वहां पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। फिर दोनों दंपतियों को अपने साथ थाने ले गई।

सावधानी बरतें: सभी लोगों से अपील है कि यदि आपके साथ ऐसा कुछ होता है, तो तुरंत बैंक के टोल फ्री नंबर पर ही कॉल करें और जानकारी प्राप्त करें। एटीएम के अंदर किसी भी अन्य दिए गए नंबर पर कॉल न करें, वरना आपके साथ भी इस तरह का फ्रॉड हो सकता है।

यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में 125 यूनिट रक्त संग्रह, 50 बार रक्तदान करने वाले नीरज कुमार झा सम्मानित।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *