Connect with us

झारखंड

साकची गुरुद्वारा चुनाव को लेकर हलचल तेज़, कभी भी आ सकती है तारीख की घोषणा

Published

on

THE NEWS FRAME
  • निशान सिंह ने मंटू पर लगाए बड़े आरोप, बोले – 6 साल में गुरुद्वारे में विकास गायब!

जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद का चुनाव अब बस औपचारिकता भर रह गया है। कभी भी इसकी तारीख का ऐलान हो सकता है। जैसा कि मौजूदा प्रधान सरदार निशान सिंह पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव तय समय पर ही होगा – और उसी वादे पर वो अब तेजी से तैयारियों में जुटे हैं। वोटर लिस्ट बनाने का काम चल रहा है और संगत में भी चुनावी माहौल बनता नजर आ रहा है।

विपक्ष पर निशान सिंह का वार – बोले, शुरू से फैला रहे थे अफवाहें

सरदार निशान सिंह ने साफ कहा कि विपक्ष के कुछ लोग शुरू से ही चुनाव को लेकर नकारात्मक बातें फैला रहे थे। लोगों के बीच गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश हो रही थी। लेकिन अब सबको समझ में आ चुका है कि चुनाव समय पर ही होगा और पूरी पारदर्शिता से होगा।

Read More : India-Pakistan War 2025: पहलगाम के 26 शहीदों का बदला, भारत का करारा जवाब – 9 आतंकी ठिकाने तबाह, F-16 और JF-17 जमींदोज

“मंटू ने 1 करोड़ दिया? पहले से थे 38 लाख” – निशान सिंह का बड़ा दावा

निशान सिंह ने बातचीत में मंटू पर सीधा हमला बोला और कहा कि मंटू खुद प्रचार कर रहे हैं कि उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी को 1 करोड़ रुपये दिए, फिर बाद में वही आंकड़ा बदल कर 83 लाख कर दिया। निशान सिंह ने सवाल उठाया कि जब मंटू को कमेटी की जिम्मेदारी मिली थी, उस समय 38 लाख रुपये पहले से कमेटी में मौजूद थे। अब उनके पूरे 6 साल के कार्यकाल में अगर सिर्फ 45 लाख रुपये की कमाई हुई, तो ये सोचने की बात है कि शहर के मुख्य गुरुद्वारे की आय आखिर गई कहां?

उन्होंने यह भी कहा कि इतने बड़े गुरुद्वारे से जहाँ आय के कई स्रोत हैं, वहाँ इतने सालों में सिर्फ 45 लाख की आमदनी होना शक पैदा करता है। संगत को अब सवाल पूछना चाहिए कि पैसों का इस्तेमाल कहाँ हुआ, और विकास क्यों नहीं हुआ?

“हमारे 3 साल में 6 करोड़ की आमदनी, वो भी पारदर्शिता के साथ”

वहीं अपने तीन साल के कार्यकाल की बात करते हुए सरदार निशान सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम किया। इस दौरान गुरुद्वारा में 6 करोड़ रुपये की आमदनी हुई और उस पैसे से कई अहम काम किए गए – जैसे सोलर पावर सिस्टम लगवाना, लंगर के लिए रोटी बनाने वाली मशीन, नई बिल्डिंग का निर्माण आदि। इसके बावजूद कमेटी के पास अब भी अच्छा-खासा फंड है।

“संगत अब सब समझती है” – विपक्ष को दिया करारा जवाब

निशान सिंह ने दो टूक कहा कि संगत अब जागरूक हो चुकी है और वो झूठे प्रचार या अफवाहों में नहीं आने वाली। आने वाले चुनाव में वो सही और गलत में फर्क खुद तय करेगी। उन्होंने इशारा किया कि विपक्ष को इस बार संगत सबक जरूर सिखाएगी।

जल्द खुलेंगे और राज – मॉडल स्कूल लीज मामला भी आएगा सामने

निशान सिंह ने आख़िर में कहा कि मंटू द्वारा मॉडल स्कूल को लीज पर देने के मामले की भी परतें जल्द खोली जाएंगी। संगत को सच बताना जरूरी है और वो यह काम पूरी जिम्मेदारी से करेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *