साकची कोर्ट रोड में 2 कारों की आपस में हुई भयंकर टक्कर। देखें वीडियो।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

साकची पुराना कोर्ट के पास आज दोपहर करीब 3 बजे दो कारों की आपस में टक्कर हो गयी। एक कार का पीछे का शीशा पुरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो गया। मालुम हो की यहाँ पर आये दिन इस तरह की घटनायें होती रहती है, लेकिन असुरक्षा सहित गाड़ीयों की लम्बी कतार फिर भी यहाँ लगी रहती है। ट्रैफिक है की केवल सीट बेल्ट और हेलमेट में व्यस्त है तो वहीँ निगम पार्किंग और वसूली में। 

वीडियो देखें – 

Leave a Comment