जमशेदपुर : साकची काशीडीह स्थित दुर्गापूजा मैदान में भव्य रूप में बन रहा है ऋषि कश्यप की कुटिया का प्रारूप। इसके संरक्षक अभय सिंह ने बताया कि इस वर्ष का पंडाल पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली (पर्यावरण अनुकूल) है। इसे बंगाल के कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है। पूरा पंडाल जुट से बनाया जा रहा है।
अभय सिंह ने शहर के सभी माता के भक्तों से नम्र निवेदन किया है कि महिलाएं किसी भी तरह का कीमती जेवर पहन कर पंडाल में न आये, चोरी होने या खोने का खतरा हो सकता है। भीड़ अधिक होगी इसलिए छोटे बच्चों को साथ में रखें। हाथ न छोड़े। बच्चों के पॉकेट में एक पर्ची जरूर रखें, जिसमें घर का मोबाइल नंबर, पता, बच्चे का नाम, माता – पिता का नाम। अवश्य लिखा होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: शक्ति स्वरुपा मां दुर्गा सबका कल्याण करें – डा. अजय कुमार
उन्होंने युवाओं से भी निवेदन किया है कि पूजा पूरी भक्ति भाव से घूमें किसी भी तरह की नीच हरकत करने से बचें। अपने बाइक की गति को नियंत्रण में रखें। बुलेट या अन्य वाहनों में तीव्र आवाज (फट फट की आवाज/ गोली चलने जैसी आवाज), हॉर्न न बजाए।
पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 200 वॉलंटियर एवं पूरे पूजा मैदान में 40 CCTV कैमरे लगाए गए हैं।