मानगो : दिनांक 18 मार्च, 2021 को साई सेवाश्रम मंदिर समिति द्वारा संचालित साईं संकल्प सेवा पूजन के 11वें सप्ताह में भक्तों की भारी भीड़ जुटी। सभी साईं भक्तों ने धूप-आरती में भाग लेकर बाबा की पुजा अर्चना की।
बता दें कि साई सेवाश्रम मंदिर समिति द्वारा 52 सप्ताह का साईं संकल्प सेवा पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें शहर के सभी गणमान्य लोग उपस्थित हो साईं बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
पढ़ें यह खास खबर –
सब्जी बेचने वाला बना नगरपालिका का अध्यक्ष।