साई सेवाश्रम मन्दिर समिति का 8वां साई महोत्सव सह स्थापना दिवस 24 और 25 सितंबर को पूरे रीति-रिवाज से किये जाने की हो रही है तैयारी – रवि शंकर केपी

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 06 अगस्त, 2022

मानगो वास्तु विहार कॉलोनी स्थित साई सेवाश्रम मन्दिर समिति द्वारा दो दिवसीय साई महोत्सव सह साई स्थापना दिवस 24 सितंबर शनिवार तथा 25 सितंबर रविवार को पूरे विधि-विधान से मनाया जाएगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष रवि शंकर केपी ने जानकारी देते हुए बताया की पिछ्ले दो वर्षो से कोरोना के कारण कार्यक्रम को विशाल रूप नही दिया गया था। लेकिन इस वर्ष बाबा के आशीर्वाद से धूमधाम से इसे मनाए जाने की तैयारी चल रही है, जिसे देखकर साईं भक्तों में काफी उत्साह है।

उन्होंने यह भी बताया की इस वर्ष दो दिवसीय कार्यक्रम किए जायेंगें। दिनांक 24 सितंबर दिन शनिवार को भजन संध्या, प्रसाद वितरण, तथा सेज आरती और दिनांक 25 सितंबर दिन रविवार को सुबह कांकड़ आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। तत्पश्चात पूजन कार्यक्रम के बाद दोपहर में छप्पन भोग तथा मध्याह्न आरती, शाम को पालकी यात्रा, धूप आरती तथा भोग वितरण का विशेष कार्यक्रम के रखे जाने की तैयारी है। 

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Comment