साई संकल्प सेवा पूजन का 13 वां सप्ताह हुआ सम्पन्न।

THE NEWS FRAME


Jamshedpur :  आज दिनांक 1 अप्रैल, 2021 दिन गुरुवार, संध्या 7 बजे से 8/2 वास्तु विहार कॉलोनी, बैकुंठ नगर, मानगो, में साईं सेवाश्रम मंदिर समिति वास्तू विहार द्वारा किए जा रहे साईं सेवा संकल्प 2021 का 13 वां सप्ताह पूर्ण हुआ। आज के इस पूजा कार्यक्रम में साईं भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। बाबा की आरती करके सबका मन तृप्त हो गया।

बता दें कि 52 सप्ताह के इस कार्यक्रम में प्रत्येक गुरुवार को शहर के कई श्रद्धालु आते हैं। बाबा की महाआरती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

मंदिर समिति के अध्यक्ष रवि शंकर केपी ने कहा कि इस पूजा कार्यक्रम में सभी साईं भक्त प्रत्येक गुरुवार को सादर आमंत्रित है। 

पढ़ें खास खबर– 

Xiaomi ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi 11 5G सीरीज को कर दिया है ग्लोबली लॉन्च। 

क्या भारत में शिक्षा का होगा भगवाकरण?

अभी से सतर्क रहें। इस साल गर्मी का रिकार्ड टूट सकता है।

Leave a Comment