साईबर ठगों से सावधान ! करें यहाँ शिकायत –

THE NEWS FRAME

CYBER CELL : Jharkhand Police

डिजिटल क्रांति के इस दौर में ठगी के नए नए तरीके ठग अपना रहे हैं। थोड़ी सी भी सतर्कता कम हुई तो आप की जेब खाली हो सकती है। बता दें कि साइबर ठग, बैंक के कर्मचारी बनकर, कभी स्किम  के नाम पर तो कभी लॉटरी के नाम पर पैसों की ठगी कर लेते हैं वहीँ अब सरकारी विभाग या सरकारी योजना के नाम पर भी साईबर ठगी हो रही है, ऐसे ठगों से सावधान रहें, ये साइबर अपराध का प्रयास हो सकता है।

यदि आप साइबर अपराध के शिकार हैं, या इस तरह की घटना सामने आती है तो तत्काल 1930 पर डायल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत अवश्य दर्ज कराएं।  

Leave a Comment