साइबर डीएसपी ने सबर बस्ती घुटिया गांव में किया स्वास्थ शिविर का आयोजन।

THE NEWS FRAME

झारखंड में कई लोग सक्रिय होकर सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। जिनके बारे में कहना आरंभ किया जाए तो शायद शब्द ही कम पड़ जाए।  और सबसे आश्चर्य की बात तो तब महसूस होती है जब प्रशासन में रह कर कोई व्यक्ति समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक निभा रहा हो।  

जी हां दोस्तों,  हम बात कर रहें हैं साइबर डीएसपी जय श्री कुजुर के बारे में। जो एक तरफ तो सरकार के तरफ से आये आदेशों को सख्ती से पालन करते हैं और दूसरी तरफ कोमलता भरे कार्यों से समाजवादी विचारधारा को लेकर समाज का कल्याण कर रहें है। 

THE NEWS FRAME

इसी क्रम में आज दिनांक 23/02/2021 को साइबर डीएसपी जय श्री कुजुर के द्वारा गोद लिए सबर गांव घूटिया में स्वस्थ शिविर एवं बच्चो को ज़रूरत की चीजें जैसे कॉपी, किताब, बैग, बल्ला और खेल कूद की चीज़ों का वितरण सामाजिक सहयोगीयों के सहयोग से किया।  

इस अवसर पर घाटसिला एसडीपीओ राज कुमार मेहता, पटमदा डीएसपी बिजय कुमार महतो, घाटसिला थाना प्रभारी श्री जयसवाल भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान,बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर मतीन उल हक़ अंसारी, मदर होने स्कूल के डायरेक्टर मुमताज़ शरीक, किड्स नेशनल प्ले स्कूल के हुजैफा आलम, हिन्द आईटीआई के डॉक्टर ताहिर हुसैन और मोइनुद्दीन अंसारी द्वारा किया गया। 

THE NEWS FRAME

इस कार्यक्रम में पूर्णिमा नेत्रालय, तमुलिया के द्वारा आंखों की जांच हेतु नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया। जिसमें गांव के ग्रामीण लोगों ने इसका भरपूर लाभ प्राप्त किया जिसमें 37 आंख के मरीजों की जांच कि गई। जांच में तीन महिलाओं को मोतीयाबिंद की शिकायत का पता चला जिनका ऑपरेशन संस्था के द्वारा निःशुल्क  पूर्णिमा नेत्रालय में करवाया जाएगा।  

THE NEWS FRAME

इस स्वस्थ शिविर में 30 सबर परिवारों का मेडिकल चेक अप किया गया। जिसमें टीम के डॉक्टर मोहम्मद आसिफ, डॉक्टर मोहम्मद शाहबाज आलम, डॉक्टर जहांजैब खान मौजूद थे।  जांचोपरांत जेसीडीए के अध्यक्ष कमल कुमार द्वारा उनलोगों को मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित घाटशिला के एसडीपीओ श्री राज कुमार मेहता ने गांव में नौजवानों के फुटबॉल टीम गठित कर उन्हे जर्सी एवं फुटबॉल मुहैया करवाया साथ ही गांव में जाकर साड़ी, धोती, एवं दरी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर खास तौर से पटमदा डीएसपी विजय कुमार महतो उपस्थित होकर नौजवानों को पढ़ाई लिखाई और अच्छे काम से जुड़ने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। इस प्रोग्राम के आयोजन में घाटशिला थाना प्रभारी श्री जयसवाल ने अपना बड़ा योगदान दिया। 

प्रोग्राम को कामयाब बनाने में शाहिद परवेज़, कमल फार्मा के अभिषेक अग्रवाल, आफताब आलम, लक्ष्मी कांत श्रीवन, मोहम्मद उमर, मोहम्मद इनाम, अख्तर अली का बड़ा योगदान रहा।

आपको बता दें कि ये सभी लोग सामाजिक कार्यकर्ता नहीं बल्कि समाज के अहम पीलर हैं जो जाती, धर्म, ऊंच-नीच के बंधन को तोड़ते हुए पूरे समाज को एक धागे में पिरोना बखूबी जानते हैं। इनके सहयोग ने समाज को हमेशा एक नई दिशा प्रदान की हैं। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


Leave a Comment