साइन्स सोसाइटी चांडिल चैप्टर के तत्वावधान में, विद्यासागर कोचिंग संस्थान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम मनाया गया।

THE NEWS FRAME

चांडिल : विद्यासागर कोचिंग के इंचार्ज हराधन महतो ने कहा की साप्ताहिक कार्यक्रम पर देश के अलग-अलग हिस्सों में  ब्रेकथ्रू साइन्स सोसाइटी द्वारा लोगों में अंधविश्वास को हटाकर वैज्ञानिक मानसिकता के विकास हेतु कई कार्यक्रम किये जा रहे है, जिसमे स्कूली बच्चों के पाठ्य पुस्तकों से जुड़े प्रयोग किए गए एवं उन्होंने कहा हर व्यक्ति को अपने जीवन में कोई न कोई समस्या होती है जिससे वह जल्दी से जल्दी से निजात पाना चाहता है। ऐसे में उसे यदि समस्या का हल करने वाले पाखंडी बाबा मिल जाते हैं तो वह उनपर अंधविश्वास करने लगता है। अंधविश्वास की शिकार मुख्य रूप से महिलाएँ पाई जाती है। 

अंधविश्वास से मनुष्य को जान माल और इज्जत की हानि होती है। कभी कभी व्यक्ति इतना ज्यादा अंधविश्वासी हो चुका होता है कि वह हर काम पाखंडी बाबा के कहने के अनुसार करता है। जिससे ये तांत्रिक उनसे मोटी रकम वसुलते है और कई बार बच्चों की बली भी देते हैं। जो महिलाएँ अपनी समस्या के समाधान को लिए बाबा के पास जाती है वो कई बार अपनी इज्जत भी गवाँ बैठती है।

अतः हमें हर घटना और विषय को वैज्ञानिक दृष्टिकोण द्वारा जाँचने और परखने की जरूरत है। हर चीज़ पर सवाल करना और वैज्ञानिक तथ्य आधारित जवाब जानना जरूरी है।

THE NEWS FRAME


Leave a Comment