सांसद विद्युत वरण महतो ने किया टाटानगर रेलवे स्टेशन के दूसरे इंट्री गेट का उद्धघाटन। शहरवासियों को मिलेगी ट्रैफिक से राहत।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 26 फरवरी, 2022


जमशेदपुर वासियों को मिली एक नई सौगात। शहर के एकमात्र रेलवे स्टेशन को मिला एक और एंट्री गेट, जिससे शहर को मिलेगी भीड़ और ट्रैफीक जाम से मुक्ति।

बता दें कि बर्मामाइंस की ओर से होकर टाटानगर स्टेशन जाने के लिए बनी दूसरी एंट्री गेट का शुभारंभ आज हुआ। जिसका विधिवत उद्धघाटन जिला पूर्वी सिंहभूम के सांसद विद्युत वरण महतो ने किया।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने एंटी परिसर का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को पूरा किया साथ ही उन्होंने  बताया कि दूसरी एंट्री गेट के खुलने से शहर की एक बड़ी आबादी को भीड़ से राहत मिलेगी।

आपको बता दें कि बर्मामाइंस से होकर रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को पहले रेलवे ओवरब्रिज पार कर स्टेशन आना पड़ता था। इस कारण कभी – कभी  ट्रैफिक भी जाम ही जाता था। जाम की वजह से कभी ट्रेन पकड़ने में भी देरी हो जाती थी। जिससे कि अब राहत मिलेगी।

इस कार्यक्रम के दौरान जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका भी मौजूद हुए। सभी का स्वागत करते हुए चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि यह सेकंड एंट्री गेट टाटानगर स्टेशन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बर्मामाइंस की ओर से सेकंड एंट्री गेट और पैदल पथ के बन जाने से साकची, टेल्को, बर्मामाइंस, गोलमुरी, बारीडीह, भुइयांडीह एवं मानगो क्षेत्र के लोगों को बहुत सुविधा होगी।

आपको बता दें कि दूसरी गेट में पहले केवल जनरल और प्लेटफार्म टिकट काउंटर ही था जिससे यात्री टिकट लेकर पुल पार कर स्टेशन के अंदर आते थे। लेकिन इंट्री गेट बन जाने से बहुत बड़ी राहत यात्रियों को मिलेगी।

Leave a Comment