सांसद बिद्युत महतो ने अपने पैतृक गांव में की ग्राम पूजा

जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट पर मतदान के बाद रविवार को सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी बिद्युत महतो ने अपने परिवार के साथ दिन बिताया। बिद्युत महतो ने गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत अपने पैतृक गांव कृष्णापुर में ग्राम पूजा की। ग्राम पूजा में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया एवं झारखंडवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की। ज्ञात हो कि सांसद बिद्युत महतो की रुचि प्रारंभ से ही धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में रही है।

यह भी पढ़े :गुरु अर्जुन देव जी महाराज की शहादत दिवस पर छबील एवं लंगर का आयोजन

सांसद

वे हमेशा से विशेष कार्य की शुरुआत और समापन धार्मिक कार्यों से करते हैं। वहीं, सांसद बिद्युत महतो ने भीषण गर्मी के बावजूद चुनाव में लगे समर्थकों एवं मतदाताओं के आशीर्वाद व समर्थन के लिए सभी के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़े :अखिल विश्व गयात्री परिवार द्वारा 56वां रक्तदान शिविर काशीडीह स्थित DSM School में सम्पन्न |

इस दौरान पुजारी परिमल महतो, भाई गौतम महतो, स्थानीय निवासी बिमल चंद्र महतो, शिशिर महतो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment