सांसद जोबा माझी ने अपने आवासीय कार्यालय में फहराया राष्ट्रिय ध्वज

चक्रधरपुर (Jay Kumar) : सांसद जोबा माझी ने चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित अपने आवासीय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। मौके पर झामुमो के युवा नेता जगत माझी, रौशन मुर्मू, गोपी चाकी, संतोष मिश्रा, दीपक माझी, स्वरूप चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : टोंटो के वनग्राम राजाबास से जिला पुलिस ने बरामद किया 5 केजी का केन बम

Leave a Comment