सहारा सिटी मानगो में हुआ आध्यात्मिक गणेश पूजा

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 10 सितंबर, 2021 

आज श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर सहारा सिटी, मानगो के मंदिर परिसर में श्री गणेश पूजा का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए दूरी बनाते हुए पूजा किया गया।

THE NEWS FRAME

साथ ही कल तीज पर्व के शुभ अवसर पर मंदिर में तीज कथा का आयोजन किया गया था। इस दिन कॉलोनी की सभी महिलाओं द्वारा पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की गई। बता दें कि यह पर्व करवा चौथ की तरह ही पवित्र है जिसमें पति की लंबी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मनाया जाता है।

THE NEWS FRAME

इस कार्यक्रम को सम्पन्न करने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री एस एन पाल एवं सहारा सिटी सोसाइटी के सचिव सुशील कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि- 

“यह पूजा इसलिए भी खास है क्योंकि ज्ञान, शास्त्र और शस्त्र के ज्ञाता भगवान श्री गणेश जी का अवतरण जगत कल्याण के लिए ही हुआ था। इनकी महिमा सुनने मात्र से ही प्राणियों  के दुःख खत्म हो जाते हैं इसलिए तो इन्हें दुःख हर्ता भी कहते हैं।”

पढ़ें खास खबर– 

स्विमिंग पूल में यौन क्रीड़ा करते पकड़ाए पुलिस अधिकारी, हुए निलंबित

हिन्द आई टी आई और द न्यूज फ्रेम के संयुक्त सहयोग से 12 सितंबर को होगा निःशुल्क आंखों की जांच और ऑपरेशन

Leave a Comment