Jamshedpur : आज दिनांक 21 जून, 2021 को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कर, सहारा सिटी मानगो में सांकेतिक योग दिवस मनाया गया और लोगों से अपने-अपने घरों में योग करने का निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन मानव अधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एस एन पॉल ने किया जबकि कार्यक्रम में बी के सिंह, जटाशंकर, अमरेंद्र किशोर, देवेंद्र कुमार, अमित खंडेलवाल और अन्य शामिल हुए। उपस्थित सभी ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया।