सहारा सिटी मानगो में वैक्सिनेशन कैम्प। लाचार लोंगो को उनके वाहन एवं घर पर जाकर लगा टिका।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 27 जनवरी, 2022

आज सहारा सिटी मानगो के कमेटी हॉल में कोविशिल्ड का पहला, दूसरा एवं बूस्टर डोज दिलाने हेतु कैंप लगाया गया। जिसमें 15 साल से 60 साल को पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। जबकि कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज दिलाने में सहयोग प्रदान किया गया।

कॉलोनीवासी अपने ही घर में स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूर कोविड 19 का टीका पाकर अत्यंत प्रसन्नचित्त हुए। जो चलने में लाचार थे उन्हें उनके गाड़ी तक जाकर और जो घर से निकलने में असमर्थ थे उन्हें घर जाकर टीका दिया गया।

कैम्प का आयोजन मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रवि शंकर के पी, कॉलोनी के सचिव सुशील कुमार सिंह स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर मानगो नगर निगम एवं अनिल मौर्या जी के सहयोग से लगाया गया। कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र जिनमें जे के सोसाइटी, शारदा सिटी, सुंदरवन फेस वन, समता नगर, महावीर कालोनी एवं कुमरूम बस्ती शामिल है से आकर स्थानीय लोगों ने टीकाकरण शिविर का लाभ लिया। कॉलोनी के तरफ से स्वास्थ्य विभाग से आए हुए सहयोगी कर्मचारियों को आयोजकों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया गया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment