सर्वहारा के महान नेता व पथ प्रदर्शक कामरेड शिवदास घोष जी का मनाया गया जन्म शतवार्षिकी एवं उनके विचारों को अपनाने का लिया गया संकल्प।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर : शुक्रवार 05 अगस्त, 2022

आज दिनांक 5 अगस्त 2022 प्रातः 8:00 बजे आदित्यपुर-2 स्थित सरायकेला-खरसावां जिला पार्टी कार्यालय में अपने प्रिय पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के संस्थापक एवं सर्वहारा के महान नेता व पथ प्रदर्शक कामरेड शिवदास घोष जी के जन्मशताब्दी के मौके पर सदस्य, आवेदक सदस्य एवं समर्थकों की गौरवमई उपस्थिति में SUCI(C) के झारखंड राज्य कमेटी सदस्य कामरेड लिली दास जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। तत्पश्चात सर्वप्रथम शिवदास घोष जी के तस्वीर पर पार्टी के वरिष्ठ साथी आशीष कुमार धर द्वारा माल्यार्पण कर सभा के शुरुआत की गई। उपस्थित सभी साथी क्रमवार स्लोगन सहित पुष्प अर्पित करते गए। मुख्य वक्ता कामरेड लिली दास जी के द्वारा कॉमरेड घोष के संक्षिप्त अनवरत संघर्ष की चर्चा व वर्तमान परिस्थिति में जनांदोलन की मांग पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी साथियों द्वारा एक स्वर में कामरेड  शिवदास घोष आधारित संगीत एवं अंतरराष्ट्रीय संगीत की प्रस्तुति हुई। सभा का संचालन सुशांत सरकार जी के द्वारा किया गया। जन आंदोलनों एवं पार्टी के प्रति आजीवन समर्पित शहीद साथियों के याद में 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित की गई।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

कामरेड विष्णु देव गिरी द्वारा पार्टी दिशा निर्देश पर सर्वहारा के महान नेता कामरेड शिवदास घोष जी के जीवन, संघर्ष एवं सीख को जन आंदोलन निर्माण हेतु लिया गया संकल्प ।

कार्यक्रम में कामरेड मौसूमी मित्रा, मालती देवी, विमला सिंह, अंजना भारती, सावित्री, राजू कुमार, संतोष कुमार, विशाल बर्मन, गौतम महतो, देवा मुखी, दीपक कुमार, लकी कांत पातर, गोमिया सरदार, अमन, संदीप, रूपा सामंत, पिंकी बर्मा, नंदिनी एवं अन्य समर्थक उपस्थित थे।

आज के कार्यक्रम का वीडियो : 


डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।


Leave a Comment