Connect with us

झारखंड

सरिया मेरी जान ! कभी खुशी कभी गम।

Published

on

THE NEWS FRAME

सरिया | झारखण्ड 

बेहतर सिटी बोले तो स्मार्ट सिटी, बनने के लिए बलिदान तो देना ही पड़ेगा। अपने घर, जमीन, दुकान, बिल्डिंग या व्यावसायिक प्रतिष्ठान कुछ भी इसके रास्ते में रोड़ा नहीं बन सकते। खैर लंबे अर्से बाद सरिया को मिला है एक अदद रेलवे ओवरब्रिज। जिसके बनने की कहानी भी बड़ी अजीब है। इसकी कहानी फिर कभी। 

आइये ओवरब्रिज को लेकर आगे बढ़ते हैं। सरिया के कुछ विकास नापसंद लोगों के बीच आख़िरकार आज सरिया की धरती पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर आमजनों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि विकास पसंद सरियावासियों को जिन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से अपने लिए एक आशियाना बनवाए थे, वे आज खुद हीं अपने हाथों से अपने आशियाने को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालाँकि मुआवजा दिया जा रहा है फिर भी घर बनाने में रुपयों के साथ सपने भी लगते हैं। इस दुःख की घड़ी में भी विकास पसन्द लोग खुश हैं ताकि सरिया में हो रहे विकास की गति धीमी ना पड़ जाए। 

THE NEWS FRAME

वहीं कुछ लोग अपनी उद्दंडता का परिचय देने से भी बाज नही आ रहे। जगह-जगह नारेबाजी करतेऔर इस विकास कार्य को गलत बताने वाले लोग अक्सर यहाँ देखने को मिल जाएंगे। जबकि असली बात तो यह है की जो लोग जमीन लूटकर अपनी धाक जमाए बैठे थे, आज सबसे ज्यादा उन्हीं लोगों को काफी तकलीफ होती दिखाई दे रही है। 

THE NEWS FRAME

कारण बस इतना सा है, स्थान विशेष से संबंधित दस्तावेज का ना होना। जिस कारण उन्हें मुआवजा राशि से वंचित रखा गया है। यही एक वजह है, की सरिया की विकास यात्रा जो काफी लंबे अरसे के बाद चली है, उन लोगों को खटक रही है। जबकि यहाँ होने वाले हादसों में जान गवाने वाले लोगों के परिवारजनों की आखों से ख़ुशी के आँशु निकल रहें हैं। 

Up Next

मनरेगा योजनाओं का जियो टैग का पंचायतवार समीक्षा एवं मजदुरों का आधार बेस्ट पेमैंट पर बैठक।

Don't Miss

रांची बनेगा स्मार्ट : रांची वासियों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सड़कें मुहैया कराना प्राथमिकता, मुख्यमंत्री ने झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) द्वारा प्रस्तावित “जोनल ब्यूटीफिकेशन एंड रीडेवलपमेंट ऑफ एक्जिस्टिंग स्ट्रीट एंड रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर फ्रॉम अल्बर्ट एक्का चौक टू कचहरी चौक एंड सराउंडिंग एरियाज इन रांची” के मास्टर प्लान का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देखा तथा अधिकारियों को कार्य योजना से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *