Connect with us

झारखंड

सरिया में माहुरी वैश्य समाज का दो दिवसीय महाअधिवेशन प्रारंभ

Published

on

THE NEWS FRAME

सरिया : माहुरी वैश्य महामंडल, गिरिडीह के तत्वाधान में सरिया नगरी में आज से एक विशाल सामाजिक अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। यह महाअधिवेशन दो दिनों तक चलेगा, जिसमें केवल माहुरी वैश्य समाज के लोग शामिल हो रहे हैं।

हर वर्ष की भांति इस बार भी समाज के कुल देवी मां मथुराशिनी की पूजा-अर्चना के साथ इस महाअधिवेशन की शुरुआत हुई। सरिया शहर के व्यापारियों एवं प्रतिष्ठानों ने इस आयोजन के सम्मान में अपने कारोबार को विराम दिया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण में भाग लिया।

सामाजिक एकता का परिचय

इस महाअधिवेशन में सरिया जोन के पांच प्रमुख माहुरी वैश्य मंडलोंहजारीबाग, कोइरीडीह, इसरी, पालगंज एवं सरिया के लोगों ने एकजुट होकर सामाजिक एकता और मजबूती का परिचय दिया।

कार्यक्रम में माहुरी वैश्य महामंडल, सरिया के उच्च पदाधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। मंच संचालन के दौरान उन्होंने समाज को एकजुट रहने और इसे और बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।

THE NEWS FRAME

Read More : जमशेदपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन, झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष किया ऑनलाइन उद्घाटन, 249799 केस का हुआ निष्पादन, 60996453 रुपए की हुई राजस्व प्राप्ति.

युवा शक्ति का जोश

इस महाअधिवेशन में युवाओं का विशेष योगदान देखने को मिला। समाज के नवयुवक पूरे जोश और समर्पण के साथ आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे। विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालने में जिन युवाओं की प्रमुख भूमिका रही, उनमें परमानंद चरण पहाड़ी, मनीष चरण पहाड़ी, संतोष कुमार तरवे, अभय कुमार तरवे, राज माथुर, शिवम माथुर, दीपक माथुर, नीलेश व्येश्खियार, अमित तरवे, सुजीत चरण पहाड़ी, आदर्श तरवे, आशित माथुर, चंदन माथुर समेत सैकड़ों युवा शामिल रहे।

यह महाअधिवेशन दो दिनों तक चलेगा, जिसमें समाज के हितों, एकता और विकास पर गहन चर्चा होगी। सरिया नगरी में यह आयोजन पूरे हिंदू समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश लेकर आया है।

Read more : ‘बाहा पर्व’ के अवसर पर जमशेदपुर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की।

वीडियो देखें :

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *